केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि के संदेश से राजनीतिक घमासान, इशारों में BJP को कोसा!

1083

केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि के संदेश से राजनीतिक घमासान, इशारों में BJP को कोसा!

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

Chatarpur : सांसद और केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री वीरेंद्र खटीक के प्रतिनिधि धीरेंद्र नायक ने नगर निकाय चुनाव में वीडियो संदेश देकर इशारों में बीजेपी को ही कोसा। उन्हें इस बात का अहसास हो या नहीं, पर सुनने वालों को यही समझ आया। जारी हुए इस वीडियो संदेश में कहा गया कि सरकारी लाभार्थी योजनाओं में कमीशनखोरों को वोट न दें, जिन्होंने भ्रष्टाचार किया, उनकी छाया तक नगर निकाय में न पड़ने दें!
सत्ताधारी बीजेपी के सांसद प्रतिनिधि के इस बयान से हड़कंप मच गया, जो इस बात की स्पष्ट गवाही दे रहा है कि बीजेपी के राज में भ्रष्टाचार हो रहा है। ज्यादातर नगर निकायों में बीजेपी ही काबिज है, इसलिए स्पष्ट है कि ये संदेश बीजेपी को ही कटघरे में खड़ा कर रहा है! बीजेपी के सरकार राज में भ्रष्टाचारी और कमीशनखोर कौन हो सकता है, ये इस वीडियो संदेश से ध्वनित हो रहा है।
सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, कन्यादान योजना में जिन्होंने कमीशन खाया हो उन्हें वोट न दें। उन्हें नगर पालिका में पहुँचाना तो दूर, उनकी छाया तक नगर पालिका में नहीं पड़ने दें।

IMG 20220711 WA0066

हालांकि, यह बात उन्होंने गढ़ीमलहरा नगर निकाय में होने वाले चुनावों और उनमें खड़े प्रत्याशियों के बारे में मतदाताओं के लिए संदेश के रूप में कही है, पर केंद्रीय मंत्री और क्षेत्रीय सांसद प्रतिनिधि के सार्वजनिक बयान के कई मतलब निकाले जा रहे हैं।

क्योंकि, 13 जुलाई को नगर निकाय के दूसरे चरण का मतदान होना है। जिसमें छतरपुर जिले की नौगांव, महाराजपुर नगर पालिका और गढ़ीमलहरा नगरपरिषद सहित कई नगर पंचायतों में मतदान होना है।

यह सच है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में तत्कालीन वार्ड पार्षदों और जनप्रतिनिधियों ने खुलकर लूट की और अन्य लाभार्थी योजनाओं को भी लूटा-खसोटा गया है। इससे सत्ताधारी बीजेपी के कई पार्षद और अध्यक्ष की ईमानदारी दागदार हुई है। इन हालात में सांसद प्रतिनिधि के वीडियो के संदेश से हड़कंप मच गया है।