सुमेड़ी कांड में राजनीति गरमाई, पीड़ित परिवार से मिलेंगे PCC अध्यक्ष जीतू पटवारी,घटना के सरगना सहित 7 आरोपी गिरफ्तार

प्रदेश BJP अध्यक्ष वी डी शर्मा से MLA ने पीड़ित परिवार की वीडियो कॉल पर बात करवाई। शर्मा ने कहा कि किसी भी कीमत में आरोपियों को बक्शा नहीं जाएगा.

560

सुमेड़ी कांड में राजनीति गरमाई, पीड़ित परिवार से मिलेंगे PCC अध्यक्ष जीतू पटवारी,घटना के सरगना सहित 7 आरोपी गिरफ्तार

 

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर के सुमेड़ी में हुई थीं दिनदहाड़े फिल्मी किडनैपिंग! महिला-बच्चों को उठाया, पति पर जानलेवा हमला,दनादन हुई थीं फायरिंग…गांव में मचा था कोहराम, घटना के वायरल वीडियो ने था चौकाया। अब इस घटना ने राजनीतिक रूप ले लिया है।

सुमेड़ी कांड में राजनीति गरमाने के साथ ही पीड़ित परिवार से मिलने PCC अध्यक्ष जीतू पटवारी आज गांव में पहुंच रहे हैं।

19 12 2021 sharma vd

प्रदेश BJP अध्यक्ष वी डी शर्मा से MLA ने पीड़ित परिवार की वीडियो कॉल पर बात करवाई। शर्मा ने कहा कि किसी भी कीमत में आरोपियों को बक्शा नहीं जाएगा।

घटना के सरगना सहित 7 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। शेष आरोपियों की तलाश जारी है।

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में शनिवार को जो हुआ, उसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया! लवकुशनगर थाना क्षेत्र के सुमेडी गांव में दिनदहाड़े एक फिल्मी स्टाइल की किडनैपिंग ने सनसनी फैला दी। हथियारों से लैस लगभग दर्जनभर बदमाश गांव में ऐसे घुसे जैसे किसी एक्शन मूवी का क्लाइमेक्स शूट हो रहा हो — और फिर जो हुआ, उसने हर किसी को सन्न कर दिया!

हथियार बन्द बदमाश गांव में दाखिल हुए पीड़ित के घर गए फिर महिला और उसके दो मासूम बच्चों को जबरन कार में खींचकर अगवा कर लिया, और उसके पहले विरोध करने पर पति हरिराम पाल जानलेवा हमला कर अधमरा कर दिया।हरिराम की माँ के साथ भी मारपीट की, इतना ही नहीं, गांव में खुलेआम दनादन गोलियां चलाई गईं, जिससे अफरा-तफरी मच गई। बच्चे चिल्लाए, महिलाएं छिप गईं, और ग्रामीणों के चेहरे पर साफ नजर आया खौफ!

मामला प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। मुख्य आरोपी संजय सिंह राजपूत पर आरोप है कि उसने पूरी प्लानिंग के साथ अपने गुर्गों को तैयार किया। बोलेरो और बाइकों पर सवार होकर गांव में दाखिल हुआ और महिला को जबरन उठा ले गया। गांव वालों के मुताबिक, सब कुछ चंद मिनटों में हुआ और किसी को कुछ समझ ही नहीं आया

घटना का LIVE वीडियो भी सामने आया, जो गांव के किसी युवक ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे आरोपी संजय सिंह राजपूत अपने हथियारबंद साथियों के साथ दहशत गर्दी का खेल- खेल रहा है । सोशल मीडिया पर यह वीडियो जंगल में आग की तरह वायरल हुआ,और लोग प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे

घटना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी, पुलिस ने दबिश देकर मुख्य आरोपी संजय राजपूत सहित कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। महिला और बच्चों को भी सकुशल दस्तयाब किया गया है । बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुईं हैं! घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी और कुछ बाइक भी जब्त कर ली गई हैं। एसपी अगम जैन ने दावा किया है कि जल्द ही बाकी आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Jitu patwari

इस घटना ने अब राजनीतिक रंग भी ले लिया है, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा छतरपुर जिले की नौगांव में पंकज प्रजापति की हत्या एवं सुमेडी कांड की जांच के लिए चार सदस्यीय प्रदेश स्तरीय जांच समिति का गठन किया गया है ,वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी आज सोमवार को इस घटना का जायजा लेने सुमेडी गांव पहुंच रहे हैं।

 

बीते रोज पाल समाज के कुछ लोगों के द्वारा लवकुश नगर थाने में SDOP नवीन दुबे को एक ज्ञापन भी दिया गया, जिसमें आरोपियों खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग के साथ घटना को लेकर राजनगर विधायक व मंडल अध्यक्ष भाजपा पर आरोपियों को संरक्षण देने के गम्भीर आरोप लगाए गए।

वहीं राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया खुद सुमेडी गांव पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की, और उन्हें पुलिस कार्यवाही से अवगत कराते हुए हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। साथ ही विधायक ने सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा से भी पीड़ित परिवार की वीडियो कॉल पर बात करवाई। प्रदेश अध्यक्ष में कहा कि किसी भी कीमत में आरोपियों को बक्शा नहीं जाएगा, और उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।इसके लिए उन्होंने एसपी और कलेक्टर छतरपुर को निर्देशित किया है ।

घटना के बाद से सुमेडी गांव में डर और सन्नाटे का माहौल है। महिलाएं बच्चों को लेकर सहमी हुई हैं, और हर जुबान पर एक ही सवाल — “क्या अब कोई सुरक्षित है?”