गरीब भारत के अदाणी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर

658

श्रीप्रकाश दीक्षित की विशेष रिपोर्ट

सौ करोड़ गरीबों के हमारे मुल्क में मुट्ठी भर अमीरों की दौलत और शाही खर्चों की खूब चर्चा होती रहती है.जम्मू-कश्मीर के पूर्व और मेघालय के वर्तमान राज्यपाल सत्यपाल मलिक का यह बयान खूब सुर्ख़ियों में रहा है की मुकेश अम्बानी ने अपनी बेटी के सगाई में 300 करोड़ खर्च किए थे.

ताजा खबर गौतम अदाणी की रईसी के बारे में है जो भारत और एशिया के सबसे अमीर का खिताब अम्बानी से बहुत पहले छीन चुके हैं.उन्होंने अब विश्व का तीसरा अमीर बन इतिहास रच दिया है क्योंकि एशिया में अब तक कोई रईस इस मुकाम पर नहीं पहुँच पाया था.उधर अम्बानी विदेशों में नए आशियाने खरीदने और बेटी बेटों में दौलत बांटने में व्यस्त हैं.वो बारह साल तक देश के सबसे अमीर रहे पर दान पुण्य में कभी नंबर वन नहीं रहे और मुश्किल से तीसरे पाएदान पर आ पाए हैं.पांच साल पहले तक तो वो दस दानी उद्योगपतियों की सूची से भी नदारद थे.

दान पुण्य में प्रेमजी तो लम्बे समय से पहले नंबर पर हैं.बीच मे शिव नाडार दानी नंबर एक हो गए थे पर अब फिर से प्रेमजी यहाँ बिराजमान हैं.दानपुण्य मे प्रेमजी और नाडार के अलावा इन्फोसिस के नारायणमूर्ति और नंदन नीलेकणी भी अंबानी से आगे रह चुके हैं.इस हिसाब से फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग केआगे तो वे कहीं ठहरते ही नहीं जो 31 साल की उम्र मे दुनिया के सबसे बड़े दानी का खिताब हासिल कर चुके हैं.

मुकेश कंजूस नहीं हैं पर उनकी दरियादिली परिवार की तरफ ज्यादा नजर आती है.फोर्ब्स के मुताबिक उनका एंटीलिया दुनिया का सबसे मंहगा घर है.उनके पास सबसे खर्चीला जेट और लक्जरी याट याने समुद्री महल है.ब्रिटेन में महल खरीदने के बाद दुबई में विला खरीदा है.

मुकेश के लंदन मे 592 करोड़ का पुराना महल खरीदने की खबर के बाद मीडिया मे उनके विलायत मे बसने के कयासों ने इतना तूल पकड़ा की रिलायंस इंडस्ट्रीज को बयान जारी कर इसका खंडन करना पड़ा.दरअसल विजय माल्या द्वारा भारतीय बैंकों को जबरदस्त चूना लगा कर लंदन भाग जाने और नीरव मोदी और आईपीएल के ललित मोदी द्वारा विदेशों मे मौज करने की घटनाएँ देशवासियों के जेहन मे हैं.ऐसे मे मुकेश द्वारा मोटी रकम खर्च कर 300 एकड़ मे फैला महल और अब दुबई में विला खरीदने पर अटकलें स्वाभाविक हैं,भले महल को स्पोर्ट्स रिजार्ट बनाने की बात कही जा रही है।