Positive News: थाने में महिला आरक्षक की गोद भराई

थाना प्रभारी ने पिता की भूमिका निभा कर गोद भराई की रस्म को अदा किया

794

Positive News: थाने में महिला आरक्षक की गोद भराई

छतरपुर: छतरपुर शहर सिटी कोतवाली थाना में पदस्थ एक महिला आरक्षक के लिए थाना प्रभारी के द्वारा गोद भराई का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें थाने के सभी पुलिस कर्मियों ने सहभागिता की ।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी की पहल पर कोतवाली थाने में पदस्थ महिला आरक्षक दिव्या मिश्रा मैटरनिटी लीव पर जा रहीं रहीं जिसके चलते हम सभी ने मिलकर उनकी गोद भराई का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें थाने के समस्त स्टाफ ने सहभागिता कर दिव्या को शुभकामनाएं दीं हैं।

छतरपुर में पुलिस की तनाव भरी दिन चर्या के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है जी हां यहाँ पर पुलिस ने अपने कर्तव्यों के साथ साथ मानवीयता और परिवार का अनूठा उदाहरण पेश किया है।

दरअसल कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी ने पिता की भूमिका निभाते हुए अपने स्टाफ की महिला आरक्षक दिव्या मिश्रा की गोद भराई का आयोजन कोतवाली में ही आयोजित किया जिसमें पूरा थाना स्टाफ जंहा परिवार के सदस्यों की भूमिका में नजर आ रहा था तो वही थाना प्रभारी पिता की भूमिका निभा कर गोद भराई की रस्म को अदा किया है।

 

दिव्या मिश्रा नाम की यह महिला आरक्षक मूल रूप से टीकमगढ जिले की रहने बाली है और वह कोतवाली थाना में पदस्थ है,अपने घर से दूर पदस्थ होने की बजह से इस महिला आरक्षक के परिजन अपनी बेटी की गोद भराई की रस्म नही कर पा रहे है जिसको लेकर परिजन व महिला आरक्षक चिंतित भी थे और यह महिला आरक्षक मैटरनिटी लीव पर भी जा रही है। लेकिन जैसे ही यह बात कोतवाली थाना प्रभारी को पता चली तो उन्होंने थाना में ही डेकोरेशन करवाकर एक हॉल में अपने पूरे पुलिस स्टाफ के साथ महिला आरक्षक की गोद भराई का आयोजन किया जिसमें थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी की पत्नी सहित पूरे स्टाफ की पत्निया और बच्चे शामिल हुए जब गोद भराई का यह आयोजन थाना में चल रहा था तब सभी लोगो के चेहरों जंहा खिले हुए थे तो वही महिला आरक्षक भी अपने परिवार के बीच होने का एहसास हो रहा था।

थाना प्रभारी की इस मानवीय सकारात्मक पहल से जंहा पुलिस के चेहरे पर खुशी थी तो वही जनता भी खाकी के इस अनूठे कर्तव्य को देखकर आश्चर्य चकित थी और अब पुलिस के अधिकारी भी गोद भराई की इस रश्म को पुलिस परिवार की भावना की मिसाल बता रहे है