Postal Ballot Facility : निर्वाचन ड्यूटी में लगे लोग डाक मतपत्र से मतदान करेंगे!

सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिए फेसिलिटेशन सेंटर बनाए गए!

476

Postal Ballot Facility : निर्वाचन ड्यूटी में लगे लोग डाक मतपत्र से मतदान करेंगे!

Indore : विधानसभा निर्वाचन की व्यापक तैयारियां जारी हैं। विधानसभा निर्वाचन के मतदान दलों में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी, सेक्टर अधिकारी, बीएलओ, ड्रायवर, कंडक्टर आदि डाक मतपत्र से अपना मतदान कर सकेंगे।

इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ इलैया राजा टी के निर्देशन में सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिये फेसिलिटेशन सेंटर बनाए गए हैं। यह सेंटर होलकर साइंस कॉलेज के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम भवन में रहेंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार डाक मतपत्र से मतदान की कार्यवाही 8 नवम्बर से 11 नवम्बर तक सुबह 9 बजे शाम 5 बजे तक चलेगी। बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र देपालपुर, इंदौर-1 तथा इंदौर-2 का फेसिलिटेशन सेंटर ग्राउंड फ्लोर (भू-तल) पर रहेगा।

इसी तरह इंदौर-3, इंदौर-4, इंदौर-5 तथा विधानसभा क्षेत्र महू का फेसिलिटेशन सेंटर फर्स्ट फ्लोर (प्रथम मंजिल) पर बनाया गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र राऊ और सांवेर का फेसिलिटेशन सेंटर सेकंड फ्लोर (द्वितीय मंजिल) पर रहेगा।