
Poster Launched: CM डॉ मोहन यादव, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष खंडेलवाल तथा अन्य मंत्रियों ने जन-जागरूकता अभियान का पोस्टर किया लांच!
Bhopal : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को ‘Youth4Change’ जन-जागरूकता अभियान का भव्य पोस्टर लॉन्च कार्यक्रम मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, कैबिनेट मंत्री इंदर सिंह परमार, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग मालवा टॉकीज के निदेशक राजेंद्र राठौड़ एवं इवेंट कोऑर्डिनेटर विवेक पांडे एवं अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
सभी अतिथियों ने आयोजक राजेन्द्र राठौर (मालवा टॉकीज प्राइवेट लिमिटेड) को इस सामाजिक अभियान के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके प्रयासों की प्रशंसा की। यह अभियान आगामी 14 दिसंबर से इंदौर से प्रारंभ होगा और मोहन सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस दिन को ‘संकल्प दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा।
अभियान के अंतर्गत पूरे मध्य प्रदेश के युवा यह संकल्प लेंगे कि वे नशे से दूर रहेंगे एवं सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करेंगे। कार्यक्रम के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर विवेक पांडे ने इस अवसर पर प्रदेश भर के युवाओं से अपील की है कि वे अधिकाधिक संख्या में इस अभियान से जुड़कर इसे एक जन-आंदोलन का रूप देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाएं।
अभियान की इंदौर से शुरुआत की जाएगी। जबलपुर, रीवा, सागर, ग्वालियर, उज्जैन के बाद राज्य स्तरीय समापन समारोह भोपाल में आयोजित किया जाएगा। यह अभियान मालवा टॉकीज प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।





