Posters of Absconding Brokers : व्यापारियों से 4 करोड़ ठगकर दलाल फरार, बाजार में पोस्टर लगे!
Indore : सियागंज के व्यापारियों से 4 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। सियागंज थोक बाजार के एक दलाल ने यहां के आधा दर्जन व्यापारियों से 4 करोड़ रुपए ठग लिए और फरार हो गया। उसकी तलाश के लिए व्यापारियों ने चौराहों और बिजली के पोल पर पोस्टर लगा दिए। उसकी सूचना देने वाले को एक लाख का ईनाम दिया जाएगा।
व्यापारियों ने शुक्रवार को कोतवाली पुलिस से इस मामले की शिकायत की। इसके बाद से पुलिस उसे तलाश रही है। ठगी करके भागने वाले दलाल का नाम गोपाल पुरोहित है। वो 7 साल से सियागंज के व्यापारियों के बीच काम कर रहा है।
सियागंज में दलाल द्वारा ठगाए कई व्यापारी तो इसलिए सामने नहीं आ रहे कि लेन-देन पक्के बिलों के बजाय पर्चियों पर हुआ। व्यापारियों को ये भी नसीहत दी जा रही है कि उन्हें ध्यान रखकर उधार और बकाया पर काम करना चाहिए। गोपाल पुरोहित शकर और नारियल व्यापारियों के साथ काम करता था। इन दोनों का लेन-देन नकद में होता है। इसके बावजूद गोपाल ने उधारी से माल उठाया। माल का बिल किसी और के नाम से बनवाता तो पैसे का लेन-देन अन्य नाम से व्यापारियों को करना होता।
उधारी पर माल लेकर नकद में बेचा
गोपाल पुरोहित इंदौर सहित आसपास के कई जिलों में काम करता था। ब्याज पर पैसे देने वाले व्यापारी भी उसके चंगुल में फंसे हैं। गोपाल एक तरफ व्यापारियों से ब्याज पर पैसे लेकर काम करता था। दूसरी तरफ पेमेंट देने में देरी होने पर उन्हें ज्यादा ब्याज देने का बात करता था। ब्याज के लालच में व्यापारी उसके झांसे में आते चले गए। गोपाल ने व्यापारियों को ये भरोसा दिला दिया था कि आपका ही माल बेचूंगा और ब्याज भी दूंगा।
गोपाल ने कई व्यापारियों का माल लिया और उसे बेच दिया। इसके बाद रुपए व्यापारियों को नहीं देते हुए खुद अपनी जेब में रख कर भाग गया। व्यापारियों का कहना है कि गोपाल बहुत सरल स्वभाव का दिखता था। ऐसा कभी लगा ही नहीं कि वो ऐसा भी कर सकता है। वो पहले जयेश मेड़तवाल के यहां पर नौकरी करता था। जयेश मेड़तवाल गबन करके भाग गया तो गोपाल जयेश के पार्टनर अनूप के यहां नौकरी करने लगा।
एसोसिएशन नियम बदलेगा
सियागंज की दलाल एसोसिएशन का गोपाल पुरोहित पदाधिकारी भी था। दलाल एसोसिएशन गबन करने वालों पर अंकुश नहीं लगा पा रहा और न उनके बारे में उसके पास कोई जानकारी होती है। इस घटना के बाद व्यापारी एसोसिएशन अब दलालों के कामकाज को लेकर नए सिरे से नियम बनाएगा। एसोसिएशन में करीब 275 दलाल रजिस्टर्ड हैं। जबकि, 100 दलाल ऐसे हैं जो बिना पंजीकरण काम कर रहे हैं। बाहरी दलालों की संख्या लगभग 130 है।
उन्हीं दलालों को रजिस्टर्ड किया जाता है, जिनकी दो व्यापारी गारंटी देते हैं। लेकिन, अब इसमें बदलाव किया जा रहा है। व्यापारी एसोसिएशन सभी दलालों को नए कार्ड जारी करेगा। साथ ही उन्हीं दलालों को कार्ड मिलेंगे जिसकी गारंटी 5 व्यापारी लेंगे। लोकल और बाहरी दलालों के लिए अलग-अलग गाइडलाइन तय करने का भी निर्णय लिया गया है।
गोपाल 15 दिन से गायब
लोगों ने गोपाल को आखिरी बार 31 जुलाई को देखा था। इंदौर में वो एयरपोर्ट रोड पर ससुर के मकान में किराए से परिवार सहित रहता था। व्यापारियों ने जब उसके बारे में पता किया तो जानकारी मिली की वो 30 जुलाई को ही घर खाली करके यहां से चला गया। ससुर रायपुर में रहते हैं। इंदौर में उसके किसी रिश्तेदार के बारे में भी व्यापारियों के पास कोई जानकारी नहीं है। उसका फोन भी लगातार बंद आ रहा है। जब व्यापारियों को विश्वास हो गया कि गोपाल भाग गया तो बाजार में उसके पोस्टर लगा दिए। लेकिन, अभी तक उसकी कोई जानकारी नहीं मिली।