केंद्र में 3 IAS सहित 5 अधिकारियों की पदस्थापना

687
IAS Officer's Transfer In MP

नई दिल्ली: भारत सरकार ने 3 IAS सहित पांच अधिकारियों के नए पदस्थापना आदेश जारी किए हैं।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1993 बैच के अधिकारी विक्रम देव दत्त को डायरेक्टरेट जनरल आफ सिविल एवियशन का डीजी बनाया गया है। वे 1989 बैच के अरुण कुमार के स्थान पर पदस्थ किए गए हैं जो आगामी 28 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं।

भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1993 बैच के आलोक को नेशनल वेस्ट मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) का एडिशनल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। यह अथॉरिटी होम अफेयर्स मिनिस्ट्री के अंतर्गत आती है। आलोक इसके पहले नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया में मेंबर एडमिनिस्ट्रेशन थे।

1993 बैच के ही अमरदीप सिंह भाटिया को मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स और इंडस्ट्रीज में एडिशनल सेक्रेटरी बनाया गया है।
इसके अलावा 1995 बैच के IPS अधिकारी सतिंदर पाल सिंह को हाउसिंग और अर्बन अफेयर्स मिनिस्ट्री में एडिशनल सेक्रेटरी बनाया गया है।

आरती भटनागर (IDAS: 1990) को मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स और इंडस्ट्री में एडिशनल सेक्रेटरी और फाइनेंसियल एडवाइजर पदस्थ किया गया है।