Prahlad Patel Narrowly Escaped: सड़क हादसे में बाल बाल बचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत की खबर, 3 घायल

998

Prahlad Patel Narrowly Escaped: सड़क हादसे में बाल बाल बचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत की खबर, 3 घायल

भोपाल: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, जो नरसिंहपुर से भाजपा के प्रत्याशी भी हैं, को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। बताया गया है कि वे आज एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। हालांकि पटेल तो बाल बाल बच गए लेकिन इस दुर्घटना में एक शख्स के मौत की खबर आ रही है। तीन बच्चे घायल बताए जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री पटेल का काफिला छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर की तरफ जा रहा था। इस दौरान सामने से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में उनका वाहन सड़क से नीचे उतर गया। इस हादसे में वाहन चालक बाइक सवार युवक की मौत की खबरें आ रही है। अभी इसकी पुष्टि होना है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री पटेल का काफिला छिंदवाड़ा से प्रचार कर अपने क्षेत्र नरसिंहपुर की तरफ जा रहा था तभी रास्ते में यह हादसा हो गया।

बता दें कि प्रहलाद पटेल दमोह के सांसद हैं और इस विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उनको नरसिंहपुर से बीजेपी का प्रत्याशी बनाया है। इस दुर्घटना में उनके पांव में चोट लगने की खबर भी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब वे छिंदवाड़ा से प्रचार करने के बाद नरसिंहपुर लौट रहे थे। रास्ते में अमरवाड़ा के करीब सिंगोड़ी बाईपास के नजदीक काफिले की कार सामने आ रहे हैं एक बाइक सवार को बचाने में टकरा गई। हादसे में केंद्रीय मंत्री का वाहन सड़क से उतर गया और उन्हें हल्की चोटें भी आई। कुछ देर बाद वे दूसरे वाहन से नरसिंहपुर के लिए निकल गए।

प्रहलाद पटेल वर्तमान में केंद्र सरकार में फूड प्रोसेसिंग और जल शक्ति मंत्रालय में राज्य मंत्री हैं।