मंदसौर के युवा प्रखर पंड्या भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने, मंदसौर मार्शल आर्ट नियुद्ध में हुआ स्वागत सम्मान – प्रखर ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए

51

मंदसौर के युवा प्रखर पंड्या भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने, मंदसौर मार्शल आर्ट नियुद्ध में हुआ स्वागत सम्मान – प्रखर ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । नूतन स्टेडियम ग्राउंड में मार्शल आर्ट नियुद्ध गुरुकुल के लिए यह एक अत्यंत गौरवशाली अवसर था, जब संस्थान के पूर्व खिलाड़ी प्रखर पंड्या भारतीय सेना में ‘लेफ्टिनेंट’ बनकर अपने पुराने प्रशिक्षण स्थल पर वापस लौटे। इस अवसर पर नियुद्ध गुरुकुल में एक प्रेरणादायक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें लेफ्टिनेंट प्रखर पंड्या ने खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए और उन्हें राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित किया।

कलर बेल्ट परीक्षा में सफल खिलाड़ियों का सम्मान

गुरुकुल में हाल ही में आयोजित येलो बेल्ट से लेकर ब्राउन बेल्ट तक की कलर बेल्ट परीक्षा में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने सफलता हासिल की थी। इन सभी सफल ‘नियोद्धाओं’ (खिलाड़ियों) को सम्मानित करने के लिए प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

WhatsApp Image 2025 12 17 at 16.06.18 1

ये प्रमाण पत्र माननीय लेफ्टिनेंट ऑफिसर प्रखर पंड्या के हाथों वितरित किए गए। यह क्षण इसलिए भी खास था क्योंकि लेफ्टिनेंट पंड्या स्वयं इसी गुरुकुल के प्रशिक्षित खिलाड़ी रह चुके हैं, जो अब देश की सेवा में एक महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत हैं।

अनुशासन की सीख और सफलता का मंत्र

समारोह के दौरान, लेफ्टिनेंट प्रखर पंड्या ने वर्तमान खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने विस्तार से वर्णन किया कि किस प्रकार नियुद्ध गुरुकुल में बिताए गए प्रशिक्षण काल की मेहनत, अनुशासन और सुबह 4:00 बजे उठकर किया गया कठोर अभ्यास उनके जीवन को सही दिशा देने में सहायक सिद्ध हुआ।

उन्होंने उपस्थित बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे भी इसी प्रकार समर्पण और अनुशासन के साथ मेहनत करें तथा आगे चलकर देश के लिए कुछ अच्छा करने का संकल्प लें।

प्रबंधन ने सराहा खिलाड़ियों का संकल्प

वर्ल्ड नियुद्ध फेडरेशन के फाउंडर नियुद्धाचार्य डॉ. नरेंद्र श्रीवास्तव , नियुद्ध गुरुकुल परिवार ने प्रखर पंड्या को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट की उपाधि मिलने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। प्रबंधन ने इसे पूरे शहर के लिए गर्व का क्षण बताया। सचिव प्रवीण भंडारी और सह सचिव अजय सिंह चौहान ने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रखर के इस कठिन प्रशिक्षण और समर्पण की सराहना की, जिससे उन्होंने अपने परिवार और समाज को प्रतिष्ठा दिलाई है।

WhatsApp Image 2025 12 17 at 16.06.19

यह समारोह खेल के माध्यम से संस्कार और उन संस्कारों से राष्ट्रनिर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण संदेश देने में सफल रहा।

समाजसेवी जितेन्द्र पंड्या के सुपुत्र प्रखर ने भारतीय सेना में उपलब्धि प्राप्त की है इससे मंदसौर जिले का गौरव बढ़ा है और युवा वर्ग सेना में सेवा के लिए प्रेरित होंगे।

लेफ्टिनेंट प्रखर पंड्या को सांसद सुधीर गुप्ता राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश दीक्षित विधायक विपिन जैन पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया नगरपालिका अध्यक्ष रमा देवी गुर्जर पूर्व मंत्री कैलाश चावला
जन परिषद मंदसौर चैप्टर अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल, प्रेस क्लब संरक्षक ब्रजेश जोशी, डॉ देवेंद्र पुराणिक मिथुन वप्ता नवनीत शर्मा सुनील व्यास अरविन्द सारस्वत विनोद डगवार दीपक मिश्रा लोकेश पालीवाल दिलीप शर्मा रूपनारायण जोशी नरेंद्र सिंह चौहान अजय सिखवाल महेश शर्मा अजय तिवारी प्रद्युम्न शर्मा सुनील जैन राजेश पाठक नरेंद्र धनोतिया सहित अन्य वरिष्ठ गणमान्य जनों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।