प्रशांत किशोर की कांग्रेस को सत्ता में लाने की अग्नि परीक्षा …

और नाथ का कड़ा इम्तिहान ...?

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की अग्नि परीक्षा का समय अब आ ही गया है। कांग्रेस की सत्ता में वापसी का दारोमदार अब जो उन्होंने अपने कंधों पर उठा लिया है। जिस तरह कहा जा रहा है कि सोनिया गांधी से कमलनाथ की एक घंटे की लंबी मुलाकात हुई है। इसमें प्रशांत किशोर द्वारा 2023 में जिन राज्यों में चुनाव होना है, वहां के लिए दी गई रिपोर्ट पर चर्चा हुई है। इस रिपोर्ट में क्या होगा?
pk 1
कयास लगाएं तो क्या यह माना जा सकता है कि जिस राज्य में चुनाव होना है, उसके लिए पीके ने सिफारिश की हो कि ऐसे राज्य में प्रदेश पार्टी अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष जैसे दो महत्वपूर्ण पदों पर अलग-अलग नेताओं की पदस्थापना की जाए? चुनाव जीतने के लिए या जीतने की चाह रखने के लिए, एक व्यक्ति-एक पद के सिद्धांत का कड़ाई से पालन किया जाए। यदि रिपोर्ट में ऐसा हुआ और निश्चित तौर पर होगा ही, तब मध्यप्रदेश में नाथ किस पद को छोड़ने पर राजी होंगे? प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद छोड़ेंगे या फिर नेता प्रतिपक्ष का?
नाथ कौन सा पद छोड़ेंगे, यह भी ठीक है…यह तो नाथ ही तय करेंगे, लेकिन पीके की अग्नि परीक्षा तो शुरू हो ही चुकी है। उन्होंने जिस अग्नि परीक्षा से गुजरकर खुद को सफलतम रणनीतिकार के रूप में स्थापित करने की जो चुनौती स्वीकार की है, वह इस दफा उन्हें आइना भी दिखा सकती है। मामला चाहे नाथ के एक पद छोड़ने का हो या फिर 2023 में मध्यप्रदेश में कांग्रेस को चुनाव जिताकर सत्ता में लाने का।
नाथ पद छोड़ देंगे, यहां तक भी सब ठीक है। क्योंकि नाथ को न सत्ता से मोह है, न कुर्सी का लालच है और न ही पद छोड़ने में कोई तकलीफ है। नाथ की साफगोई से सभी वाकिफ हैं। इसके लिए न तो वह पार्टी नेताओं को आइना दिखाने में देरी करते हैं और न ही विपक्षी दल के नेताओं को खरी-खोटी सुनाने में हिचकते हैं। और खुद नाथ भी कई दफा कह चुके हैं कि पद छोड़ने में उन्हें कोई परहेज नहीं है।

Also Read: YouTube Channel Block : सरकार के खिलाफ भ्रम फैलाने वाले 16 यूट्यूब चैनलों पर रोक 

पर समस्या यह भी है कि वह जो पद छोड़ेंगे, उस पद पर किसकी ताजपोशी होगी? सामान्य वर्ग के नेता की, ओबीसी के नेता की या फिर एससी-एसटी वर्ग से किसी की। और उसके बाद पार्टी के अंदर क्या सब कुछ ठीक चल पाएगा…यह भी देर-सबेर ही पता लग पाएगा? जिस तरह उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में पार्टी चुनावों में पार्टी के चेहरों ने जवाब सा ही दे दिया है, उससे पीके की कांग्रेस को सत्ता में लाने की चुनौती बड़ी है…यह तो साफ ही है।
397760 congress new
खैर धीरे-धीरे सारी तस्वीर साफ हो जाएगी। और कांग्रेस को इस चुनाव में सिंधिया के बगैर सत्ता में लौटने की बड़ी खाई को पार कर पाने में कितना सफल हो पाती है, यह भी पता चल जाएगा। ऐसे में जब भाजपा का संगठन भी मजबूत है और सरकार भी सभी वर्गों को साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। तब प्रशांत किशोर और कांग्रेस दोनों नाथ की नैया पार लगाने का कितना दम भर पाते हैं, वह बीस महीने बाद साफ हुए बिना नहीं रहेगा…। तब तक प्रशांत किशोर अग्नि परीक्षा की आंच को सहन करने को मजबूर हैं और नाथ के सामने भी समझौतों से सामंजस्य करने का कड़ा इम्तिहान है।

Also Read: Swordsman Finance Minister : मंत्रीजी की तलवारबाजी से देखने वाले सभी चौंके! 

Author profile
khusal kishore chturvedi
कौशल किशोर चतुर्वेदी

कौशल किशोर चतुर्वेदी मध्यप्रदेश के जाने-माने पत्रकार हैं। इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया में लंबा अनुभव है। फिलहाल भोपाल और इंदौर से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र एलएन स्टार में कार्यकारी संपादक हैं। इससे पहले एसीएन भारत न्यूज चैनल के स्टेट हेड रहे हैं।

इससे पहले स्वराज एक्सप्रेस (नेशनल चैनल) में विशेष संवाददाता, ईटीवी में संवाददाता,न्यूज 360 में पॉलिटिकल एडीटर, पत्रिका में राजनैतिक संवाददाता, दैनिक भास्कर में प्रशासनिक संवाददाता, दैनिक जागरण में संवाददाता, लोकमत समाचार में इंदौर ब्यूरो चीफ, एलएन स्टार में विशेष संवाददाता के बतौर कार्य कर चुके हैं। इनके अलावा भी नई दुनिया, नवभारत, चौथा संसार सहित विभिन्न समाचार पत्रों-पत्रिकाओं में स्वतंत्र लेखन किया है।