दरिंदा Professor: दहेज में मिला cheque bounce हो गया तो पत्नी का murder कर दिया

757

NewDelhi: दहेज के लालच में जब समाज का पढ़ा लिखा तबका हत्या जैसा घृणित अपराध करता है तो सवाल उठता है कि फिर उसने शिक्षा हासिल ही क्यों की थी? ऐसी शिक्षा का क्या उपयोग जिसे हासिल करके भी कोई व्यक्ति इंसान न बन सके।

इसी तरह का एक मामला सामने आया है जिसमें दहेज में मिले 5 लाख रुपये का cheque bounce होने पर गुस्साए शख्स ने wife की हत्या कर दी। यह शख्स कोई मामूली व्यक्ति नहीं है बल्कि शिक्षा के पेशे से जुड़ा Delhi University का Assistant Professor है। दिल्ली के बुराड़ी इलाके में पत्नी की हत्या की साजिश में शामिल Assistant Professor को पुलिस ने भतीजे समेत गिरफ्तार कर लिया है। अब तक पुलिस तीन लोगों को इस मामले में पकड़ चुकी है। पुलिस के अनुसार Assistant Professor ने दहेज में मिला चेक बाउंस होने की वजह से हत्या की साजिश रची थी। पुलिस के अनुसार Assistant Professor वीरेंद्र पत्नी पिंकी और बुजुर्ग माता पिता के साथ रहा था। करीब 9 महीने ही पिंकी से उसकी शादी हुई थी।

वीरेंद्र का कहना है कि शादी के बाद से ही उसकी पत्नी से नहीं बनती थी और अकसर झगड़े होते थे। यह घटना सोमवार की है, जब वीरेंद्र के दूर के भाई राकेश ने सोमवार देर शाम को पिंकी की संत नगर स्थित घर में हत्या कर दी। फिर खुद ही पुलिस के पास जाकर जुर्म स्वीकार कर लिया था। अभी तक पुलिस राकेश को ही मुख्य आरोपी मान कर चल रही थी, लेकिन वह जब घटना को लेकर अलग-अलग बातें करने लगा तो पुलिस को शक हुआ। फिर आगे की पूछताछ में जो खुलासा हुआ, उसे सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई। राकेश ने बताया कि वीरेंद्र ने अपने भतीजे गोविंदा और उसके साथ मिलकर 15 दिन पहले ही पत्नी की हत्या की साजिश रची थी।
वीरेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसकी इसी साल 16 फरवरी को पिंकी से शादी हुई थी। इस दौरान पिंकी के परिवार वालों ने दहेज के तौर पर 5 लाख रुपये का cheque दिया था। लेकिन यह चेक बैंक में bounce हो गया। इसके चलते वह ठगा हुआ महसूस कर रहा था और तब से ही उसकी पत्नी से नहीं बन रही थी। अगस्त में पिंकी ससुराल पहुंची तो उसने राकेश से घर से जाने को कहा। इसके बाद से ही उसकी हत्या का प्लान बनने लगा था। दोनों ने मिलकर प्लान बनाया था कि हत्या के बाद राकेश सरेंडर कर देगा और वीरेंद्र मां-बाप की देखभाल के लिए घर पर रहेगा। इसके बाद वह उसे बेल दिलाने के लिए प्रयास करेगा।