
प्रेमानंद जी महाराज को जान से मारने की धमकी, सतना के युवक की फेसबुक पोस्ट से देशभर में रोष
वृंदावन के लोकप्रिय संत प्रेमानंद जी महाराज को जान से मारने की खुली धमकी ने साधु-संत समुदाय, भक्तों और आम जनमानस में गहरी चिंता और आक्रोश जगा दिया है। धमकी मध्य प्रदेश के सतना जिले के युवक शत्रुघ्न सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए दी, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। इस घटना के बाद पुलिस व प्रशासन हरकत में आ गए हैं, वहीं देशभर से प्रेमानंद जी के प्रति समर्थन और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।

प्रेमानंद जी महाराज पिछले दिनों एक सत्संग में युवाओं को नैतिकता, मर्यादा और भारतीय संस्कृति से जुड़े जीवन जीने का संदेश दे रहे थे। उन्होंने बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड कल्चर, ब्रेकअप-पैचअप जैसी प्रवृत्तियों को भारतीय समाज के मूल्यों के खिलाफ बताते हुए युवाओं को सतर्क रहने की सलाह दी। यह प्रवचन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ, जिसे लेकर देशभर में चर्चा होने लगी।
इसी दौरान सतना (मध्य प्रदेश) के युवक शत्रुघ्न सिंह ने फेसबुक पर प्रेमानंद जी को अपशब्दों के साथ धमकाते हुए पोस्ट लिखी—“अगर वो मेरे घर की बात करता तो मैं उसका गला काट देता।” इस पोस्ट के सामने आते ही देशभर के साधु-संत, संत समाज, भक्तों और आम लोगों में रोष फैल गया। सोशल मीडिया पर आरोपी की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग तेज होने लगी।

मथुरा (उत्तर प्रदेश) व वृंदावन के संत-समाज और संबंधित आश्रमों ने पुलिस तथा प्रशासन को शिकायती पत्र सौंपकर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ करने, उसकी गिरफ्तारी और कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि धमकी देने वाले युवक को चिन्हित कर उसकी सोशल मीडिया गतिविधियों की जांच शुरू कर दी गई है। संबंधित साइबर सेल और स्थानीय पुलिस टीमें आरोपित की तलाश में जुटी हैं।
संत समाज ने बयान जारी कर इस तरह की धमकियों को कमजोर वर्ग के धार्मिक नेताओं के खिलाफ उकसावा बताया है और कहा है कि अगर पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो देशभर में विरोध प्रदर्शन होंगे।
प्रेमानंद जी महाराज के समर्थकों और भक्तों का कहना है कि उनका सारा जीवन सेवा, प्रवचन और युवाओं को आध्यात्मिक एवं नैतिक जीवन जीने की प्रेरणा देने में बीता है, ऐसे संत को जान से मारने की धमकी देना निंदनीय है।
घटना के बाद से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है। बड़ी संख्या में लोग वीडियो शेयर कर रहे हैं और प्रेमानंद जी के पक्ष में अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं।
खबर एक नजर में-
1. वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज को सतना (MP) के युवक शत्रुघ्न सिंह ने फेसबुक पर जान से मारने की धमकी दी।
2. धमकी का कारण: महाराज द्वारा बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड कल्चर और ब्रेकअप-पैचअप ट्रेंड के खिलाफ युवाओं को मर्यादित जीवन की प्रेरणा देना।
3. पोस्ट वायरल, संत-समाज व आम समाज में तीखी प्रतिक्रिया, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग।
4. पुलिस द्वारा युवक की पहचान, सोशल मीडिया और साइबर सेल के माध्यम से पूरी जांच शुरू, एफआईआर दर्ज़।
5. संत समाज ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की, नहीं होने पर देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है।





