कामकाजी बैठक में हुई नड्डा के निर्देशों पर अमल की तैयारी

431

भोपाल. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा व प्रदेश पदाधिकारियों की मौजूदगी में कामकाजी बैठक हुई।

इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रवास के दौरान उनके द्वारा संगठनात्मक और कार्यालयीन व्यवस्था को लेकर दिए गए निर्देशों पर चर्चा की गई और उस पर अमल कराने के लिए जिम्मेदारी तय करने पर विचार हुआ। इस कामकाजी बैठक में बूथ विस्तारक अभियान के बाद पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा की गई।

अगले माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के सौ एपिसोड पूरे होने वाले हैं। इस दौरान हर बूथ पर पन्ना समिति, बूथ समिति की मौजूदगी और किए जाने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई ताकि जिलों को इसके लिए निर्देशित किया जा सके। इस बैठक में विस्तारकों द्वारा दी जा रही रिपोर्ट पर भी चर्चा की गई।