Preparation for Simhastha : सिंहस्थ की तैयारी के लिए इंदौर-सांवेर रोड टू-लेन होगा, 78 करोड़ की परियोजना मंजूर

इंदौर से उज्जैन को जोड़ने वाला 50 किमी का वैकल्पिक मार्ग बनेगा, 20 गांवों को फायदा!

356

Preparation for Simhastha : सिंहस्थ की तैयारी के लिए इंदौर-सांवेर रोड टू-लेन होगा, 78 करोड़ की परियोजना मंजूर

Indore : सिंहस्थ 2028 की तैयारियों के तहत इंदौर जिले को बड़ी सौगात मिली। 78 करोड़ रुपये की लागत से टिगरिया बादशाह से बडोदियाखान सांवेर तक 50 किलोमीटर लंबी टू-लेन सड़क बनाई जाएगी। इस परियोजना को वित्तीय व्यय समिति की 109वीं बैठक में स्वीकृति मिल गई। इससे इंदौर ग्रामीण क्षेत्र के 20 से अधिक गांवों के एक लाख से ज्यादा लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।

यह सड़क इंदौर के सुपर कॉरिडोर स्थित टीसीएस चौराहे से शुरू होकर बडोदियाखान तक जाएगी, जो उज्जैन जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग बनेगा। इससे इंदौर-उज्जैन राज्य मार्ग पर यातायात का दबाव कम होगा। खासकर महाराष्ट्र व गुजरात से आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक इस रास्ते से सीधे उज्जैन पहुंच सकेंगे। परियोजना के तहत 27 पुल-पुलियों का भी निर्माण होगा,जिसकी कुल अवधि दो वर्ष निर्धारित की गई है।

इस सड़क के निर्माण से टिगरिया बादशाह, गुलावट, पितावली, मेरखेडी, बघाना, नागपुर, धतुरिया, मण्डोत-सिन्नीद, चित्तौडा, टिटावदा जैसे गांवों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी। मंत्री तुलसीराम सिलावट ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का आभार जताया।