नगरीय निकाय एवं पंचायतों के निर्वाचन की तैयारियां शुरू, राज्य निर्वाचन आयुक्त आज अफसरों की करेंगे बैठक

कलेक्टरों से वीसी के माध्यम से करेंगे चर्चा

969
Election Commission

भोपाल: राज्य निर्वाचन आयुक्त ने पंचायत और नगर निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। बुधवार को प्रथम चरण में पंचायत और ग्रामीण विकास के अफसरों को बुलाकर बैठक करने के बाद सेकंड हाफ में नगरीय विकास विभाग के प्रमुख सचिव को बुलाया गया है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ 12 मई को दोपहर 12:30 बजे से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा करेंगे। इस कॉन्फ्रेंसिंग में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचन अधीक्षक को भी शामिल रहने के लिए निर्देशित किया गया है।