Historical Rose Circle में चल रहे आकांक्षा हाट मेले में भोपाल के “राग रंग ग्रुप” की प्रस्तुति!

689
Historical Rose Circle

Historical Rose Circle में चल रहे आकांक्षा हाट मेले में भोपाल के “राग रंग ग्रुप” की प्रस्तुति!

संगीतमयी महक से सराबोर करने प्रदेश की राजधानी से पहुंचेंगे ख्यातनाम गायक कलाकार!

Ratlam : शहर की जनता में पिछले कुछ महीनो से काफी खुशी और उत्साह का माहौल हैं, रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम और जिला प्रशासन द्वारा रतलाम-वासियों के मनोरंजन के लिए किए गए प्रयास धीरे-धीरे रंग ला रहें हैं। जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा शहर के कालिका माता क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक गुलाब चक्कर और उसमें प्रति दिन शहरवासियों के लिए हो रही मनोरंजन की गतिविधियों की पूरे प्रदेश में चर्चा हैं।

WhatsApp Image 2025 08 30 at 14.44.34 1

संगीत और अन्य कार्यक्रमों की स्वर-लहरिया मालवा की माटी के केंद्र गुलाब चक्कर को अपनी संगीतमयी महक से सराबोर कर रही हैं। गुलाब चक्कर की सौगात से एक से बढ़कर एक प्रतिभाएं उभर कर सामने आई हैं। इन दिनों रतलाम में 29 अगस्त से 4 सितंबर तक आकांक्षा हाट मेला आयोजित किया जा रहा हैं

WhatsApp Image 2025 08 30 at 14.44.34 2

जिसका शुभारंभ कैबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, कलेक्टर राजेश बाथम तथा अन्य जनप्रतिनिधियों व गणमान्यजनों ने किया। आकांक्षा हाट मेले में भोपाल के प्रतिष्ठित “राग रंग म्यूजिकल ग्रुप” द्वारा 31 अगस्त रविवार की शाम 7 बजे से हिंदी फिल्मों के बेहतरीन सदाबहार गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। राग रंग म्यूजिकल ग्रुप के आयोजक भोपाल निवासी सुमीत शर्मा, गायक जयदीप सरकार, गायिका रत्ना शर्मा, गायक संजय व्यास, गायक लॉरेंस विलियम्स, ऐंकर व गायिका सोनाली शर्मा अपने सुरों की तान छेड़ने रतलाम आ रहें हैं। आयोजक सुमीत शर्मा ने रतलाम शहर की जनता से अपील की हैं कि अधिकाधिक संख्या में गुलाब चक्कर में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं और देश के महान गायकों के सदाबहार गीतों का हर्षोल्लास से आनंद ले!

MPCA Elections: महाआर्यमन सिंधिया बनेंगे अध्यक्ष ! 

Kashyap family sought blessings : काश्यप परिवार ने लिया गच्छाधिपति श्री नित्यसेनसूरीश्वरजी मसा से आशीर्वाद!