Presented Replica To CM Chouhan : स्वर्णकार समाज के बिरले कलाकार राजेश सोनी ने CM शिवराज की प्रतिकृति उकेर भेंट की

समाज के हित के लिए निर्णयों के लिए CM का माना आभार,महाराजा अजमीढ़ जी की मूर्ति स्थापित करने की घोषणा पर प्रदेशाध्यक्ष रमेश सोनी ने दिया धन्यवाद

1920

Presented Replica To CM Chouhan : स्वर्णकार समाज के बिरले कलाकार राजेश सोनी ने CM शिवराज की प्रतिकृति उकेर भेंट की

Ratlam । भोपाल में गत दिनों आयोजित स्वर्णकार महापंचायत में CM शिवराजसिंह चौहान द्वारा समाज हित में स्वर्णकार आयोग के गठन और भोपाल में महाराजा अजमीढ़ जी की मूर्ति स्थापित करने की घोषणा की थी। कुछ दिनों बाद उन्होंने भोपाल विकास प्राधिकरण अध्यक्ष कृष्ण मोहन सोनी को केबिनेट मंत्री का दर्जा दिया।

WhatsApp Image 2023 04 09 at 8.42.44 PM

WhatsApp Image 2023 04 09 at 8.43.14 PM

CM चौहान की स्वर्णकार समाज के हित में घोषणा से प्रदेश भर के स्वर्णकारों में हर्ष व्याप्त हैं। इसी संदर्भ में रतलाम सर्व स्वर्णकार समाज के सदस्यों ने उनका विशिष्ट सम्मान करने के लिए समाज के बिरले कलाकार राजेश सोनी ने उनकी प्रतिकृति बनाई वहीं सर्व स्वर्णकार समाज के सदस्यों ने शिवराज सिंह चौहान का चौराहे पर मंच बनाकर 51 किलों के पुष्पहार से अभिनंदन किया।

WhatsApp Image 2023 04 09 at 8.43.54 PM

सीएम शिवराज सिंह चौहान रतलाम के हेलीपैड से पोलोग्राउंड स्थित सभा स्थल पर पहुंचे तो रास्ते में उनका अभिनंदन किया गया और सभा स्थल के मंच पर महाराजा अजमीढ़ जी युवा संस्था के प्रदेशाध्यक्ष रमेश सोनी द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।वहीं बिरले कलाकार राजेश सोनी द्वारा अनूठी कलाकृति को सीएम शिवराज सिंह चौहान को भेंटकर उनके द्वारा स्वर्णकार समाज के हित में की गई घोषणाओं को लेकर आभार व्यक्त किया गया।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तस्वीर को देखकर सराहना करते हुए राजेश सोनी से उनके मोबाइल नम्बर नोट करवाने का कहा और भोपाल पंहुचकर संपर्क करने की बात कही।BJP दीनदयाल मंडल के कृष्ण कुमार सोनी तथा धर्मपत्नी श्रीमती संगीता सोनी पार्षद द्वारा भावभीना स्वागत किया गया। जिन्हें सीएम शिवराज ने आशीर्वाद दिया।

इस अनूठी कलाकृति को बनाने के बारे में पुछे गए सवाल पर कलाकार राजेश सोनी ने बताया कि उन्हें मिली यह कला मां सरस्वती का वरदान हैं जिसे मैंने बगैर गुरु के पाई है और इन सबके लिए मां सरस्वती जी का ही वरदहस्त प्राप्त हुआ हैं।

यह रहें उपस्थित
सीएम के स्वागत में मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज,मैढ़ क्षत्रिय मेवाड़ा स्वर्णकार समाज तथा ब्राह्मण स्वर्णकार समाज के बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहें जिनमें मुख्य रूप से सर्वश्री नवनीत सोनी,सुरेश सोनी,नरेन्द्र सोनी,श्याम सोनी,कृष्ण कुमार सोनी,मनीष सोनी,आशीष सोनी, मुकेश सोनी,महेश सोनी प्रयास, राजकुमार सोनी,राकेश सोनी, भगवती सोनी,भूपेन्द्र सोनी, गोपाल सोनी,पवन सोनी,दिलीप सोनी,अशोक सोनी,रमेश सोनी, संदीप सोनी (कालू),कपिल सोनी,पवन सोनी,सत्यनारायण सोनी,रतन सोनी आदि उपस्थित थे।