
Preventive Action : 14 बदमाशों पर पुलिस की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, 7 जिला बदर, 7 को देना होगी थाना हाजरी!
Indore : शहर में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह के आदेश पर बदमाशों पर लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 14 सूचीबद्ध बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। इसमें से सात को जिलाबदर तो सात को छह-छह माह तक संबंधित थाने में हाजरी देने को कहा गया है।
बदमाश अतीक उर्फ अतीकुर रहमान पिता अब्दुल हमीद निवासी काजी की चाल थाना तुकोगंज को छह माह, मंगेश पिता श्रीकांत अंकोलकर निवासी सुखलिया थाना हीरानगर को छह माह, अमन पिता सुनील कोचले निवासी चितावद थाना संयोगितागंज को तीन माह, जयराज पिता अनिल कदम निवासी सूर्यदेव नगर थाना द्वारकापुरी को तीन माह, शक्ति उर्फ सत्ता पिता अशोक सिंह हाड़ा निवासी रमाबाई नगर थाना तिलक नगर को छह माह, संजय पिता महेश खोरवाल निवासी कुलकर्णी का भट्टा थाना परदेशीपुरा को छह माह तथा अमन उर्फ बडे पिता राजेंद्र सिंह बुंदेला निवासी लालगली थाना परदेशीपुरा को 9 माह के लिए जिलाबदर किया गया है।
जबकि, बदमाश रईस पिता रशीद खान (अवधि 3 माह), दीपक पिता रामू जाट (अवधि 6 माह), नारायण उर्फ नरेंद्र पिता गोवर्धन सूर्यवंशी (अवधि 6 माह), धर्मेंद्र उर्फ धम्मू पिता राममनोहर यादव (अवधि 3 माह), रवि पिता राधेश्याम गौड़ (अवधि 6 माह), रोहन पिता मनोहर कौशल (अवधि 6 माह) तथा दीपक उर्फ भतीजा पिता प्रकाश जाटवा (अवधि 6 माह) को थाना हाजरी देना होगी। इस दौरान वे निर्धारित समय अवधि पर संबंधित थाने पर उपस्थित होंगे। किसी तरह की अवैधानिक गतिविधियों में लिप्त नहीं रहेंगे। शहर की लोकशांति भंग नहीं करेंगे। इन शर्तों का उल्लंघन पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।





