बेहद निराश हैं पृथ्वी शॉ: 7 किलो घटाया वजन… फिर भी सेलेक्टर्स का नहीं पिघला दिल

550

बेहद निराश हैं पृथ्वी शॉ: 7 किलो घटाया वजन… फिर भी सेलेक्टर्स का नहीं पिघला दिल

मुंबई : भारत के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने एक साल से ज्यादा लंबे वक्त से टीम इंडिया के लिए कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। उन्होंने भारत के लिए पिछला वनडे इंटरनेशनल मैच 23 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेला था जिसमें उन्होंने 49 गेंदों पर 49 रन की पारी खेली थी। इसके बाद से वह लगातार टीम इंडिया से बाहर हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किए, खूब रन बनाए पर सेलेक्टर्स ने उन्हें टीम इंडिया का टिकट नहीं दिया। शॉ को इसका काफी मलाल है।

घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद हुए नजरअंदाज

पृथ्वी ने दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन की तरफ से खेलते हुए दो शतक लगाए और भारत ए के लिए वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ 48 गेंदों पर 77 रन की शानदार पारी भी खेली। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया।

शॉ ने भारतीय मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं निराश हूं। मैं रन बना रहा हूं और कड़ी मेहनत कर रहा हूं लेकिन मुझे मौके नहीं मिल रहे हैं। लेकिन एक तरह से यह ठीक है, जब नेशनल सेलेक्टर्स को लगेगा कि मैं तैयार हूं वे मुझे खिलाएंगे। मुझे जो भी मौके मिलेंगे मैं सुनिश्चित करूंगा कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ करूं और अपनी फिटनेस का स्तर ठीक रखूं।

सात किलो वजन घटाने के बाद भी सेलेक्टर्स का नहीं पिघला दिल

उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह पिछले कुछ महीनों में अपना सात किलो वजन घटा चुके हैं और चीनी, मिठाई और कोल्ड ड्रिंक्स को हाथ भी नहीं लगा रहे हैं।दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, “मैं अपनी बल्लेबाजी में अलग-अलग चीजों पर काम नहीं करता हूं। लेकिन मैं अपने फिटनेस के स्तर पर काफी काम करता हूं। मैंने वजन घटाने पर काम किया है और पिछले आईपीएल के बाद से सात से आठ किलो वजन घटा लिया है।”