Pritish Nandy Passes Away: फिल्म मेकर प्रीतीश नंदी का निधन, 73 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

24

Pritish Nandy Passes Away: फिल्म मेकर प्रीतीश नंदी का निधन, 73 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

जाने-माने फिल्म मेकर, कवि और लेखर प्रीतीश नंदी का निधन हो गया है. प्रीतीश ने 73 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. अनुमप खेर ने उनके निधन की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर नंदी के निधन पर शोक जताया है.

अनुपम खेर ने लिखा है- मेरे सबसे प्रिय और करीबी दोस्तों में से एक प्रीतीश नंदी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुखी और स्तब्ध हूं. अद्भुत कवि, लेखक, फिल्म निर्माता और एक बहादुर और अद्वितीय संपादक और पत्रकार, मुंबई में मेरे शुरुआती दिनों में वह मेरी सहायता प्रणाली और शक्ति का एक बड़ा स्रोत थे. हमने बहुत सी बातें शेयर कीं.

 

अनुपम खेर ने आगे लिखा- ‘वो उन सबसे निडर लोगों में से एक थे जिनसे मैं मिला हूं. हमेशा जीवन से भी बड़ा. मैंने उनसे बहुत सारी चीजें सीखीं. पिछले कुछ समय से हम अक्सर नहीं मिलते थे. लेकिन एक समय था जब हम अविभाज्य थे. मैं कभी नहीं भूलूंगा जब उन्होंने मुझे फिल्मफेयर और इससे भी अहम बात The Illustated Welky के कवर पर रखकर मुझे हैरान कर दिया था. वो यारों का यार की सच्ची परिभाषा थी. मैं तुम्हें और हमारे साथ बिताए पलों को याद करूंगा मेरे दोस्त. रेस्ट इन पीस.’