Private Airplane Village: एक गांव ऐसा भी जहां पर अधिकतर व्यक्ति के पास अपना प्राइवेट प्लेन है

1584

Private Airplane Village: एक गांव ऐसा भी जहां पर अधिकतर व्यक्ति के पास अपना प्राइवेट प्लेन है

दुनिया में एक गांव ऐसा भी है, जहां पर अधिकतर व्यक्ति के पास अपना प्राइवेट प्लेन है और वे उसी में बैठकर घूमने और ब्रेकफास्ट करने जाते हैं तो निश्चित रूप से बड़ी हैरानी होगी.

गांव में 700 परिवारों के पास प्राइवेट प्लेन

यह हैरतअंगेज गांव अमेरिका (Private Airplane Village in USA) में फ्लोरिडा प्रांत में बसा हुआ स्प्रूस क्रीक है. इस गांव को रेजिडेंशियल एयरपार्क भी कहा जाता है. इस गांव में कुल 1300 घर हैं, जिनमें करीब 5 हजार लोग रहते हैं. इनमें से आधे से ज्यादा घर मालिकों यानी 700 परिवारों के पास अपने खुद के प्लेन हैं. इसके लिए लोगों ने गैराज के बजाय बड़े-बड़े हैंगर बना रखे हैं, जिनमें प्लेन को सुरक्षित रखा जाता है.

Private Airplane Village in USA Weird News of the world |Private Airplane Village: इस गांव में हर किसी के पास है खुद का प्लेन, उसी में करने जाते हैं ब्रेकफास्ट; जानें कहां

रहते हैं अधिकतर ट्रेंड प्रोफेशनल पायलट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस गांव v में रहने वाले अधिकतर ट्रेंड प्रोफेशनल पायलट हैं. ऐसे में उनके लिए प्लेन रखना और उड़ाना सामान्य बात है. गांव में कई नामी वकील, डॉक्टर्स और इंजीनियर्स भी रहते हैं, वे भी प्लेन रखने के शौकीन हैं. उन्होंने भी प्लेन उड़ाने के लिए ट्रेनिंग ले रखी है. इन प्लेन को उड़ाने और लैंडिंग के लिए गांव के बाहर रनवे बना हुआ है. लोग अपने हैंगर से प्लेन निकालकर कार की तरह चलाते हुए रनवे तक ले जाते हैं और फिर वहां से टेक ऑफ करके अपनी मंजिल पर पहुंच जाते हैं.

प्लेन से जाते हैं ब्रेकफास्ट करने

मजे की बात ये है कि इस गांव (Private Airplane Village in USA) के अधिकतर लोग हर शनिवार को अपने अपने प्लेन के साथ रनवे पर इकट्ठा होते हैं और फिर वहां से प्लेन उड़ाकर प्रांत के बड़े एयरपोर्ट पर जाकर ब्रेकफास्ट करते हैं. इस ट्रिप को वे लोग Saturday Morning Gaggle कहते हैं. इसके बाद नाश्ता करके वे लोग प्लेन उड़ाकर वापस अपने घर लौट आते हैं. यह उनका लोकप्रिय शगल है, जिसे करके उन्हें बहुत खुशी मिलती है.

ऊंची प्रति व्यक्ति से संपन्न बने लोग

ऐसा नहीं है कि अमेरिका में केवल इसी गांव (Private Airplane Village in USA) में लोग बड़े स्तर पर अपने प्राइवेट प्लेन रखते हैं. अमेरिका में टेक्सास, वॉशिंगटन, कैलिफोर्निया, एरिजोना और कोलोराडो समेत कई प्रांत ऐसे हैं, जहां पर इस तरह के दिलचस्प नजारे देखने को मिल जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में ऐसी करीब 600 कम्युनिटीज यानी गांव हैं, जहां पर लोगों के पास बड़ी मात्रा में अपने खुद के प्लेन हैं. इसकी वजह अमेरिका की ऊंची प्रति व्यक्ति आय है, जिसकी वजह से वहां के लोग इतने संपन्न हैं कि प्लेन खरीदना भी उनके लिए बड़ी बात नहीं होती.

12 दिन के पति ने एक्ट्रेस के लिए वसीयत में छोड़े ₹81 करोड़ 

पीटी उषा की एकेडमी पर अवैध कब्जा! भावुक हुईं उड़नपरी, कहा- सांसद बनने के बाद से मैं निशाने पर