Procession of Those Who Assaulted SI : SI से मारपीट करने वाले 2 बदमाशों का पुलिस ने जुलूस निकाला, हाथ जोड़ते नजर आए!

गाड़ी में शराब पीने से रोका तो बदमाशों ने मारपीट की, अभी 2 बदमाशों की तलाश!

309

Procession of Those Who Assaulted SI : SI से मारपीट करने वाले 2 बदमाशों का पुलिस ने जुलूस निकाला, हाथ जोड़ते नजर आए!

Indore : बाणगंगा इलाके में एसआई तारेश्वर इक्का की पिटाई करने वाले 2 बदमाशों का पुलिस ने जुलूस निकाला। मंगलवार सुबह करीब 5 बजे बदमाशों ने एसआई का वायरलेस सेट और बैज छीन लिया था। गुरुवार को जब दो बदमाशों को पकड़कर उनका जुलूस निकाला गया तो सिर-पैर और हाथ में बंधी पट्टियों के साथ लंगड़ाते हुए नजर आए।

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के अनुसार लवकुश चौराहे पर ड्यूटी कर रहे एसआई तारेश्वर इक्का के साथ थार गाड़ी में सवार चार युवकों ने मारपीट की थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी रवि पुत्र प्रेम सिंह राठौड़, निवासी शिवकंठ नगर और विकास पुत्र रमेश दबी, निवासी शिव कंठ नगर को गिरफ्तार किया था। आरोपी विकास जोबट की आलीराजपुर उप जेल में जेल प्रहरी है। दोनों आरोपियों को 7 फरवरी तक रिमांड पर लिया गया। इस मामले में दो अन्य आरोपियों अरविंद और विकास की तलाश की जा रही है।

IMG 20250207 WA0062

एसआई का माफी मांगते हुए वीडियो बनाया

मारपीट करने वाले आरोपियों ने एसआई का माफी मांगते हुए वीडियो भी बनाया और उसे वायरल किया। बाणगंगा थाने में पदस्थ एसआई तारेश्वर इक्का अपनी ड्यूटी पर थे। इसी दौरान थार में 4 लोग शराब पीते हुए मिले। उन्हें एसआई ने रोका तो नशे में विवाद करने लगे। आरोपियों ने उनका बैज और वायरलेस सेट छीन लिया। इसके बाद काफी देर तक वे मारपीट करते रहे। घटना के बाद पुलिस ने विकास और उसके साथी रवि को हिरासत में लिया था।

IMG 20250207 WA0060

पुलिस ने गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपियों को ट्रैक किया। जांच में पता चला कि आरोपी विकास अलीराजपुर जिले की जोबट उप-जेल में प्रहरी के रूप में पदस्थ है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, मारपीट करने और पुलिस अधिकारी से दुर्व्यवहार करने के तहत मामला दर्ज किया है।

एसआई को मदद नहीं मिली

तारेश्वर इक्का ने विकास और उसके साथियों से मारपीट और झूमाझटकी के दौरान काफी देर तक वायरलेस सेट पर मदद मांगी, लेकिन उन्हें मदद नहीं मिली। घटना के दौरान सड़क से गुजर रहे लाेग भी उनके बचाव के लिए नहीं रुके।