Procession on Release from Jail : जेल से रिहाई पर कारों का जुलूस निकालने पर मामला दर्ज!
Indore : जेल से रिहा होने के बाद गाड़ियों के काफिले से जुलूस निकालने वाले कैदी शैलू उर्फ शैलेन्द्र जायसवाल और उसके साथियों के खिलाफ एमजी रोड पुलिस ने बनाए वीडियो को लेकर बंदी पर केस दर्ज हो गया। मामला दर्ज किया है। यह केस उप जेलर की शिकायत पर प्रतिबंधात्मक धाराओं सहित अन्य मामले में केस दर्ज कराया है। बंदी ओर उसके दोस्तों ने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह वीडियो वायरल किया था। जेल डीजी भोपाल ने जांच के आदेश किये थे। वहीं इंदौर जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने भी जांच की बात कही।
15 अगस्त को हत्या के मामले में सजा पाए एक बंदी ने अच्छे आचरण के कारण कुछ दिन पहले रिहा कर दिया गया था। एमजी रोड पुलिस के मुताबिक जेल के अफसर लालसिंह जामोद की शिकायत पर शैलू उर्फ शैलेन्द्र जायसवाल और उसके साथी अश्विन सरोटिया और अन्य साथियों के खिलाफ केन्द्रीय जेल के बाहर आम रोड पर बगैर अनुमति के चलते जुलूस निकालना और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के मामले में केस दर्ज किया है। आरोपियों पर 188,279,34 आईपीसी की धाराओं में कारवाई की गई है।
यह था जेल से जुलूस का मामला
इंदौर की सेंट्रल जेल के जिस क्षेत्र में जहां अफसरों तक की गाड़ियां जाना प्रतिबंधित है, वहां से सजा काट चुके आरोपी ने लग्जरी कार में जाते हुए VIDEO वायरल हुआ। यह वीडियो आरोपी ने खुद ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया। वीडियो 15 अगस्त का बताया जा रहा है। इसमें आरोपी शैलू जायसवाल सेंट्रल जेल के प्रतिबंधित इलाके से कार में बैठकर बाहर निकलता दिख रहा है।
बताया गया कि इंदौर के 22 कैदियों के साथ शैलू को स्वतंत्रता दिवस पर सजा माफ हुई थी, इसी के बाद उसकी रिहाई का ऐसा वीडियो बनाया गया था। उसके साथ में समर्थक भी हार फूल लिए खड़े दिखाई दे रहे हैं। उसके साथियों में भाजपा के पूर्व विधायक गोपी नेमा के घर पर हमला करने के मामले में आरोपी अश्विन सिरोलिया भी है। जेल के गेट से बाहर निकलते ही बड़ी संख्या में उसके साथी मौजूद दिखाई दे रहे हैं।