
बीज निगम में गत वर्ष की तुलना में डेढ़ गुना उत्पादन और लगभग 98% माल की बिक्री
भोपाल: राज्य बीज निगम में गत वर्ष की तुलना में डेढ़ गुना उत्पादन हुआ और लगभग 98% माल की बिक्री हुई।
फार्म से लेकर मुख्यालय तक समस्त कार्य प्रक्रियाओं को online करने की कार्यवाही हुई। एकाउंट्स का सॉफ्टवेयर बनाया गया। अनेक नाकारा और भ्रष्ट कर्मचारियों को टर्मिनेट किया।
फॉर्म और बीज निगम के प्रबंध संचालक भास्कर लक्षकार ने बताया कि इस सबका परिणाम यह रहा कि अनेक वर्षो के बाद बीज निगम इस वर्ष लाभ में रहने की संभावना है।





