प्रो डॉ.ओम प्रकाश व्यास डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) के निदेशक नियुक्त 

395

प्रो डॉ.ओम प्रकाश व्यास डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) के निदेशक नियुक्त 

 

रायपुर। राज्यपाल एवं कुलाधिपति रमेन डेका ने प्रोफेसर डॉ. ओम प्रकाश व्यास को नवा रायपुर स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) का निदेशक नियुक्त किया है. यह नियुक्ति भर्ती में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार की शिकायतों के बीच पीके सिन्हा के कुलपति व निदेशक के पद से इस्तीफा देने के बाद की गई है।

डॉ. व्यास की नियुक्ति के संबंध में आज राजभवन सचिवालय से आदेश जारी किया गया है. डॉ. व्यास का कार्यकाल, परिलब्धियां तथा सेवा शर्ते विश्वविद्यालय अधिनियम एवं परिनियम में निहित प्रावधान अनुसार होंगी. वर्तमान में प्रोफेसर डॉ. ओम प्रकाश व्यास, अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईआईटी, प्रयागराज में डीन के पद पर कार्यरत हैं.