सिंधी साहित्य सभा का कार्यक्रम 19 मई को इंदौर में 

331

सिंधी साहित्य सभा का कार्यक्रम 19 मई को इंदौर में 

इंदौर: अखिल भारत सिंधी बोली साहित्य सभा,नई दिल्ली का वार्षिक समारोह इस बार इंदौर में होगा। यह कार्यक्रम 19 मई को होने जा रहा है। इंदौर की सिंधू मुहिंजी जीजल संस्था के सहयोग से कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होगी। साहित्य,रंगमंच, चित्रकला के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने वाली सिंधी

भाषी विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा।

यह जानकारी सभा की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती अंजलि तुलसियानी ने दी। यह निरंतर दूसरा वर्ष है जब कार्यक्रम मध्य प्रदेश में हो रहा है। सभा ने गत 29 अक्टूबर 2023 को भोपाल के सिंधू भवन में वार्षिक समारोह आयोजित किया था, जिसमें देश की आठ विभिन्न क्षेत्रों की सिंधी प्रतिभाओं को विशेष सम्मान प्रदान किए गए थे।साथ ही नाटक मंचन भी हुआ था। इंदौर में भी इस वर्ष पुरस्कार समारोह के साथ सिंधी लोक कला कथा गायन परम्परा “भगत” के प्रदर्शन के साथ सिंधी नाटक *मोबाइल की मार* का मंचन नमोश तलरेजा और विनीता मोटलानी ड्रामा टीम द्वारा किया जाएगा।