खेल चेतना मेला जैसे प्रकल्पों से ही मैं इस मुकाम तक पहुंची –ओलंपियन साक्षी मलिक

- रतलाम के 23वे खेल महाकुंभ का समारोह पूर्वक शुभारंभ

378

खेल चेतना मेला जैसे प्रकल्पों से ही मैं इस मुकाम तक पहुंची –ओलंपियन साक्षी मलिक

-खेलों का यह उत्साह नई उंचाईयों पर ले जाएगा -विधायक चेतन्य काश्यप

रतलाम

क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित 23 वें खेल चेतना मेला का शुभारंभ सोमवार को ओलंपियन साक्षी मलिक ने समारोह पूर्वक किया। ओलंपियन साक्षी मलिक ने बच्चों को बताया कि खेल चेतना मेला जैसे प्रकल्पों से ही वह इस मुकाम तक पहुंची हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष,फाउंडेशन अध्यक्ष, विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा कि खेलों का यह उत्साह खिलाड़ियों को नई ऊंचाईयों तक ले जाएगा।आरंभ में खेल चेतना मेला के शुभारंभ की घोषणा ओलंपियन साक्षी मलिक ने की।खिलाड़ियों को शपथ सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा निधि पंवार ने दिलाई।

यह थे मंचासीन
इस दौरान राष्ट्रीय पहलवान अर्जुन अवार्डी सत्यव्रत पहलवान,मुख्य अतिथि सांसद गुमानसिंह डामोर,क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रसाद महानकर,महापौर प्रहलाद पटेल, नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी,खेल चेतना मेला की प्रणेता नीता काश्यप एवं आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन मंचासीन रहें।

WhatsApp Image 2023 01 09 at 6.24.40 PM 1

ओलंपियन साक्षी मलिक ने इस मौके पर कहा
किसी भी खेल या कार्य क्षेत्र को लेकर आपका एक लक्ष्य होना चाहिए।लक्ष्य को पूरा करने के संकल्प के साथ पूरी मेहनत और लगन से आगे बढ़ेंगे तो जो चाहोगे वह पा सकते हो। खेलों को जीवन में जोडे़,चाहे कोई भी खेल हो,इससे स्वस्थ्य रहोगे।ओलंपियन साक्षी मलिक ने मंच पर आते ही सबसे पहले खेल चेतना मेला की प्रेरणा स्त्रोत नीता काश्यप को धन्यवाद ज्ञापित किया।उन्होंने कहा कि आपने इतने अच्छे खेलों की शुरूआत की और बच्चों को प्रोत्साहन मिला।आज जो बच्चे इस मैदान में दिख रहे हैं,यह सब आपकी बदौलत है।

WhatsApp Image 2023 01 09 at 6.24.39 PM

विधायक,खेल चेतना मेले के संयोजक चेतन्य काश्यप ने कहा
अध्यक्षता कर रहें काश्यप ने कहा कि दो-तीन साल कोरोना के नहीं होते तो हम इस बार रजत जयंती वर्ष मना रहे होते।रतलाम के खिलाड़ियों का उत्साह बताता है कि रतलाम का खेल चेतना मेला खिलाड़ियों को नई उंचाईयों पर ले जाएगा। खेलों को अपने जीवन का अंग बनाए।इससे जीवन पर्यंत जीतने की प्रवृत्ति का विकास होगा।आज ओलंपियन साक्षी मलिक आपके बीच हैं, आपको उनसे प्रेरणा लेना चाहिए कि खेलों के माध्यम से देश और दुनियां में रतलाम का नाम रोशन करें।

क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रसाद महानकर ने कहा
खेल सिर्फ खिलाड़ियों तक सिमित न रहे,समाज भी उसमें जुडे़।विद्यार्थियों के जीवन में खेल के माध्यम से एक जीवटता आई हैं,खेल मेला यहीं सिखाता हें कि हम सब एक हैं।खेलों के माध्यम से समाज को एकत्र करना और जागृति लाना बहुत बड़ा कार्य हैं, जिसे चेतन्य काश्यप फाउंडेशन सफलता पूर्वक कर रहा है।

WhatsApp Image 2023 01 09 at 6.24.40 PM

M.P. गुमान सिंह डामोर ने कहा
सांसद गुमान सिंह डामोर ने कहा कि खेल मेले के आयोजन ने पूरे शहर में एक ऊर्जा भर दी हैं। आज के इस आयोजन से जो उर्जा मिलेगी, उससे हमारे देश के भावी खिलाड़ियों का निर्माण होगा। विधायक चेतन्य काश्यप द्वारा शुरू किए गए तीन कार्यों को पूरे देश ने अपनाया है। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री जी ने गरीबों को मुफ्त आवास दिए, कुपोषण मिटाने की दिशा में पहल की और खेल चेतना मेला की तर्ज पर सभी सांसदों को खेल महोत्सव का आयोजन करने के साथ-साथ अन्य कई प्रकल्प शुरू किए गए है।

WhatsApp Image 2023 01 09 at 6.24.38 PM

Meyer प्रहलाद पटेल ने कहा
महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि आपको खेल के लिए जो यह प्लेटफार्म मिला है,इससे आप अपनी तकदीर लिख सकते हैं। विधायक चेतन्य काश्यप द्वारा जो खेल चेतना मेला लगातार आयोजित हो रहा हैं,उससे सभी खिलाड़ी अपने माता-पिता और शहर का नाम देश में रोशन करें, इसकी प्रेरणा और ऊर्जा ओलंपियन साक्षी मलिक से भी ले सकते है।

SP अभिषेक तिवारी ने कहा
पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने कहा कि यह असाधारण आयोजन है,जो हर जगह नहीं होता है।उन्हें पूर्ण विश्वास है कि इसमें शामिल होने वाले खिलाड़ी रतलाम का नाम पूरे देश में रोशन करेंगे।
कार्यक्रम में ओलंपियन साक्षी मलिक का अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान किया गया।आरंभ में स्वागत भाषण क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष डॉ.गोपाल मजावदिया ने दिया।

संचालन तथा आभार
कार्यक्रम का संचालन अब्दुल सलाम खोखर ने किया तथा आभार आयोजन समिति के सचिव मुकेश जैन ने माना।