
Promotion in PR: जनसंपर्क विभाग में 6 अधिकारी पदोन्नत
रायपुर। राज्य सरकार ने जनसंपर्क विभाग के 6 अधिकारियों को दीपावली के पहले प्रमोशन का तोहफा दिया है। जनसंपर्क विभाग में 6 सहायक संचालकों का प्रमोशन कर उन्हें उप संचालक के पद पर वेतन मैट्रिक्स लेवल 13 (वेतनमान 67300-213100) में पदोन्नत किया गया है।
इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार, “विभागीय पदोन्नति समिति की अनुशंसा के आधार पर जनसम्पर्क संचालनालय के 6 सहायक संचालकों को कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से, उप संचालक के पद पर वेतन मैट्रिक्स लेवल 13 (वेतनमान 67300-213100) में पदोन्नत किया गया है।

पदोन्नत अधिकारियों के नाम हैं: विवेक कुमार सरकार,राहुल सोन,आरती सिंह, राहुल सिंह, दानेश्वरी संभाकर और दिनेश कुमार.





