शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों की पदोन्नति:नहीं बन पा रही सहमति, तीसरी बार बेनतीजा रही मंत्री समूह की बैठक

1219

भोपाल: पदोन्नति में आरक्षण दिए जाने को लेकर मंत्री परिषद की कल संपन्न बैठक फिर से तीसरी बार बेनतीजा रही। दरअसल कल की बैठक में सपाक्स और अजाक्स दोनों संगठनों के ही प्रतिनिधि मौजूद थे और दोनों संगठनों के बीच इस मुद्दे को लेकर सहमति नहीं बन पा रही थी।

ऐसे में समिति के अध्यक्ष और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दोनों संगठन के प्रतिनिधि अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार के साथ मीटिंग करें और जिन मुद्दों पर सहमति है उन मुद्दों पर आदेश जारी किए जाएं।

समिति की अभी तक 8 बार बैठक हो चुकी है लेकिन हर बार कुछ न कुछ समस्या आ जाती है इसलिए निर्णय नहीं हो पा रहा है। इसी बीच पिछले पौने 6 साल में प्रदेश के कोई 50,000 अधिकारी कर्मचारी बिना प्रमोशन के रिटायर हो चुके हैं।

Also Read: Conductor less Buses : इंदौर में बिना कंडक्टर सिटी बसें चलेगी