Property Freezed: सफेमा न्यायालय ने फरार आरोपी एवं उसके रिश्तेदारों की 18.90 करोड़ रूपये की सम्पत्ति को फ्रीज करने का आदेश दिया

577

Property Freezed: सफेमा न्यायालय ने फरार आरोपी एवं उसके रिश्तेदारों की 18.90 करोड़ रूपये की सम्पत्ति को फ्रीज करने का आदेश दिया

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। Property Freezed in Safema: सफेमा न्यायालय, मुंबई ने फरार आरोपी एवं उसके रिश्तेदारों की 18.90 करोड़ रूपये की सम्पत्ति को फ्रीज करने का आदेश दिया है।

जिले के थाना पिपलियामंडी द्वारा फरार आरोपी दशरथ पिता ओमप्रकाश जाट निवासी चावली द्वारा अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति के विरूद्ध सफेमा की कार्यवाही के अंतर्गत प्रकरण तैयार कर सफेमा न्यायालय प्रस्तुत किया गया।

सफेमा न्यायालय द्वारा फरार आरोपी एवं उसके रिश्तेदारों की 18,90,87,595/- रूपये की सम्पत्ति का फ्रीजिंग आदेश जारी किया।

म०प्र० शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं गंभीर अपराध में फरार आरोपियों की धरपकड एवं उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही एवं उनके द्वारा अवैध व्यापार से अर्जित सम्पत्ति के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देशों के अनुपालना हेतु जिला पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अभिषेक आनंद द्वारा जिले में समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है जिसका जिला स्तरीय पर्यवेक्षण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री गौतमसिंह सोलंकी द्वारा किया जा रहा है।

एडिशनल एस पी गौतम सिंह सोलंकी ने बताया कि आरोपी दशरथ जाट पिता ओमप्रकाश जाट निवासी चावली के विरूद्ध थाना पिपलियामंडी पर अपराध क्रमांक 69/24 धारा 450, 460, 394, 397, 302 भादवि एवं 8/18 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध है। आरोपी के विरूद्ध पूर्व में वर्ष 2018 में राजस्थान राज्य के थाना निम्बाहेडा जिला  चित्तौड़गढ़ में एवं वर्ष 2022 में गुजरात राज्य के थाना राजगढ़ जिला पंचमहल पर भी मादक पदार्थ की तस्करी के अपराध पंजीबद्ध है।

इन मामलों में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मल्हारगढ़ श्री नरेन्द्र सोलंकी के निर्देशन में थाना प्रभारी पिपलियामंडी निरीक्षक विक्रम सिंह इवने द्वारा फरार आरोपी दशरथ जाट निवासी ग्राम चावली थाना पिपलियामंडी की वंशावली निर्मित की गई उक्त वंशावली के आधार पर परिवार एवं रिश्तेदारों की सम्पत्ति की जानकारी एकत्रित कर प्रकरण तैयार कर सक्षम प्राधिकारी सफेमा/एनडीपीएसए न्यायालय मुंबई प्रस्तुत किये गये। सफेमा न्यायालय मुंबई द्वारा प्रकरण में युक्ति युक्त सुनवाई के अवसर उपरांत SAFEMA (Forfeiture Of Property) ACT 1976 के तहत अंतिम आदेश जारी किया गया, जिसमें फरार आरोपी दशरथ जाट, उसके परिवारजन एवं रिश्तेदारों की अवैध रूप से अर्जित भूमि, मकान एवं वाहन, कुल सम्पत्ति 18,90,87,595/- रूपये का फ्रीजिंग आदेश जारी किया गया।

इस प्रकरण में सराहनीय कार्य श्री नरेन्द्र सोलंकी अअपु मल्हारगढ, विक्रम सिंह इवने थाना प्रभारी पिपलियामंडी, चन्द्रशेखर बैरागी रीडर मंदसौर, सत्येन्द्र सैनी थाना पिपलियामंडी, गोविन्द पाटीदार मल्हारगढ़, जुगल किशोर, पवन पाटीदार, संध्या बैरागी का रहा।