Property Guidelines Will Increase : इंदौर की 450 कॉलोनियां नई गाइडलाइन से प्रभावित होंगी, इनमें 100 नई कॉलोनियां!
Indore : इंदौर जिले में एक बार फिर गाइडलाइन बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। यह साल में दूसरी बार हो रहा, जब सरकार प्रॉपर्टी की गाइडलाइन बढ़ा सकती है। इसका आधार यह माना जा रहा है कि जहां प्रॉपर्टियों के सौदे और रजिस्ट्रियां ज्यादा हो रही है उन्हीं इलाकों में गाइडलाइन बढ़ सकती है।
जिले में 450 कॉलोनियां नई गाइडलाइन से प्रभावित होंगी। इसमें 350 से ज्यादा कॉलोनियां या क्षेत्र पुराने हैं, वहीं 100 नई कॉलोनियों को गाइडलाइन में शामिल किया जाएगा। जानकारी अनुसार प्रस्तावित दर वृद्धि वर्तमान गाइडलाइन से 10 से 90% तक होगी। यह बढ़ोतरी दो तथ्यों पर आधारित होगी। जहां गाइडलाइन दर से ज्यादा रेट में रजिस्ट्रियां हो रही हैं या फिर ज्यादा संख्या में रजिस्ट्रियां हो रही हैं। अगले सप्ताह इस पर अंतिम मुहर लग जाएगी।
ज्यादा बढ़ोतरी यहां होने के आसार
सबसे ज्यादा बढ़ोतरी जिन क्षेत्रों में होगी, उनमें निपानिया, एमआर-11 से लगी कॉलोनियां हैं। इसके बाद रेडीमेड गारमेंट पार्क, पोलोग्राउंड इंडस्ट्रियल एरिया, रंगवासा, राऊ, खुड़ैल सहित शहरी सीमा से लगी कॉलोनियां हैं। रजिस्ट्रार कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार प्रस्तावित दर वृद्धि सिर्फ 10% क्षेत्र को प्रभावित करेगी। इसी साल अप्रैल में पंजीयन विभाग ने जिले की 5 हजार लोकेशन में से 2350 पर गाइडलाइन बढ़ाई थी। लागू नई गाइडलाइन के बाद से 24 अक्टूबर तक इंदौर जिले की आय 1295 करोड़ पर पहुंच गई है। अब तक 98 हजार 500 दस्तावेज रजिस्टर्ड हो चुके हैं। गुरु पुष्य के दिन ही 1100 दस्तावेज रजिस्टर्ड हुए।
Also Read: Religion Change: दबंगों से परेशान होकर युवक ने लिया धर्म परिवर्तन का फैसला, प्रशासन को दिया आवेदन
इन क्षेत्रों में गाइडलाइन बढ़ाने प्रस्ताव
जानकारी के मुताबिक रेडीमेड गारमेंट पार्क, गोल्फ ग्रीन कनाड़िया, एनआर एस्टेट, समृद्धि पार्क, एमरॉल्ड कॉरिडोर बुढानिया, श्री नीति बाय प्यूमार्थ, कनवासा, द मेंशन खजराना, श्री कृष्णा कुंज, आईटी सिटी छोटा बांगड़दा, साकार टाउनशिप निपानिया, श्रीकृष्ण कुंज निपानिया, स्वर्ण बाग कॉलोनी, सार्थक स्ट्रीट बिचौली मदान, वृंदावन प्राइम रंगवासा, सिल्वर बूट्स-2 पालदा, शिवनगर हुक्माखेड़ी, शिवसागर हुक्माखेड़ी, बिलेनियर्स पार्क बिजलपुर, कामायनी राऊ, स्वयम् ग्रीन, सार्थक गेलेक्सी, कनाड़िया-मुंडला नायता, अरिहंत ग्रीन पार्क कनाड़िया, स्कीम 139 हुक्माखेड़ी, डीबी प्राइड-तलावली चांदा, व्हाइट फील्ड पीपल्याकुमार, बरदरी रोड, श्री धनलक्ष्मी नगर निपानिया, एलआईजी से पाटनीपुरा चौराहा।
Also Read: Siddharth Mahajan IAS: 2003 बैच के IAS अधिकारी महाजन की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति अवधि बढ़ी