Property in Alibag:अमिताभ बच्चन के बाद कृति सेनन ने अलीबाग में खरीदी है बेहद लग्जरी प्रॉपर्टी

277

Property in Alibag:अमिताभ बच्चन के बाद कृति सेनन ने अलीबाग में खरीदी है बेहद लग्जरी प्रॉपर्टी

बड़ी बड़ी फ़िल्मी हस्तियाँ मुंबई से सटे अलीबाग में प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करना खूब पसंद करते हैं। शाहरुख से लेकर सुहाना खान, अमिताभ बच्चन, अनुष्का शर्मा जैसी की और सिलेब्रिटीज़ ने यहां हाल के समय में प्रॉपर्टी खरीदी है। अब अलीबाग में प्रॉपर्टी खरीदने वाले सितारों में कृति सेनन का भी नाम शामिल हो गया है।2.25 करोड़ में अलीबाग में खरीदी प्रॉपर्टी, 3 महीने पहले बिग बी ने यहीं खरीदा था करोड़ों का प्लॉट

अलीबाग में कई बड़े सितारे इन्वेस्ट कर चुके है। सपनों के शहर मुंबई और समंदर से सटा ये अलीबाग अपने खूबसूरत बीच और प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यहां रोज काफी संख्या में लोग घूमने और छुट्टियां बिताने आया करते हैं। खबर है कि ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ एक्ट्रेस कृति सेनन ने अभिनंदन लोढ़ा का प्रीमियम प्लॉट खरीदा है। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने 2,000 स्क्वॉयर फीट का ये प्लॉट के लिए करीब 2 करोड़ की डील की है।

बता दें कि ये प्लॉट ‘द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा’ (HoABL) के प्रॉजेक्ट का हिस्सा है। इसी के साथ अब कृति सेनन अमिताभ बच्चन की पड़ोसी बन चुकी हैं क्योंति उन्होंने भी इस साल अप्रैल में 10,000 वर्ग फीट का प्लॉट यहीं खरीदा था।KRITI SANON

अपने पहले निवेश के बारे में कृति सेनन ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि अब मैं अलीबाग की इस जमीन की मालिक हूं। अपनी खुद की जमीन खरीदना मेरे लिए बहुत अधिक मायने रखता है, लंबे समय से मेरी निगाहें अलीबाग पर ही टिकी थीं। मैं ऐसी जगह पर ही निवेश करना चाहती थी, जहां मुझे शांति और प्राइवेसी मिल सके। यहां तक कि मेरे पिता भी इस निवेश से बेहद खुश हैं।’

 सेनन ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म ‘नेनोक्कडीने’ से की थी। इस फिल्म में वह महेश बाबू के साथ नजर आई थीं। वहीं, बॉलीवुड में उन्होंने टाइगर श्रॉफ के अपोजिट फिल्म ‘हीरोपंती’ से एंट्री की थी।

कृति ‘लुका छुपी’, ‘बरेली की बर्फी’ और ‘मिमी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। फिल्म ‘मिमी’ में उनके शानदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था।

Anant Radhika Wedding: अनंत-राधिका की शादी के लिए मेहमानों का आना शुरू, मुंबई पहुंचीं प्रिंयका