Protection from Cyber Crime रॉयल इंस्टीट्यूट में विद्यार्थियों को कानूनी जागरूकता एवं सायबर सूरक्षा के बारे में दी जानकारी!

अपने बैंक विवरण या ओटीपी (OTP) साझा न करने की दी समझाइश!

40

Protection from Cyber Crime रॉयल इंस्टीट्यूट में विद्यार्थियों को कानूनी जागरूकता एवं सायबर सूरक्षा के बारे में दी जानकारी!

Ratlam : रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड एडवांस्ड स्टडीज में ‘कानूनी जागरूकता एवं साइबर अपराध’ (Legal Awareness and Cyber Crime) विषय पर महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को डिजिटल युग की कानूनी बारीकियों और सुरक्षा उपायों से अवगत कराया गया। मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में अभिभाषक संघ अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश शर्मा, अधिवक्ता प्रतीक गौतम एवं अधिवक्ता पंकज रजक उपस्थित रहें।

 

वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, “आज के दौर में ‘डेटा’ ही सबसे बड़ी संपत्ति है और इसकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। कानूनी जानकारी का अभाव ही अक्सर अपराधों को बढ़ावा देता है। उन्होंने विद्यार्थियों को ‘सक्षम और सतर्क’ बनने का मंत्र देते हुए आगाह किया कि कभी भी अपने बैंक विवरण या ओटीपी (OTP) साझा न करें। उन्होंने विशेष रूप से ‘डीपफेक’ और ‘हनीट्रैप’ जैसे बढ़ते साइबर खतरों के प्रति भी छात्र-छात्राओं को सचेत किया।

IMG 20260121 WA0009

विशिष्ट वक्ता अधिवक्ता प्रतीक गौतम ने सोशल मीडिया और इंटरनेट के उपयोग के दौरान होने वाली संभावित कानूनी गलतियों के प्रति सतर्क किया। अधिवक्ता पंकज रजक ने बताया कि ऑनलाइन फ्रॉड होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना देने और वैधानिक शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया क्या है। रॉयल महाविद्यालय से डॉ. अमित शर्मा, प्रो. कपिल केरोल, प्रो. मृदुला उपाध्याय, प्रो. समीक्षा मेहरा, प्रो. ममता यादव, प्रो. शैलेन्द्र सिंह पंवार, डॉ. धर्मेंद्र मकवाना, डॉ. संतोष पाटीदार, प्रो. शोभा पटेल, प्रो. अपूर्वा जोशी, प्रो. साक्षी बाफना, प्रो. हर्षा सालेकर, प्रो. आरती वर्मा, प्रो. शाहिस्ता शेख, प्रो. दीपशिखा राठौर, प्रो. मीनाक्षी गोयल, प्रो. कहकशां चिश्ती, प्रो. प्रियंका दवे, प्रो. आंचल नागल, प्रो. प्रांजल गौतमी, प्रो. निर्मल जाधव, प्रो. कृष्णकांत प्रजापत, प्रो. यक्षेन्द्र हरोड़ एवं प्रो. संजय धाकड़ सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें, संचालन डॉ. संदीप सिद्ध ने तथा आभार प्राचार्य डॉ. मनीष सोनी ने माना!