Protest Against ED Action : कांग्रेस के कई बड़े नेता ED दफ्तर जाते हिरासत में लिए गए!

934

New Delhi : नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पेशी हुई। इस कार्रवाई के विरोध प्रदर्शन के दौरान मंगलवार को छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल के सुरक्षा कर्मियों और दिल्ली पुलिस के बीच हल्की झड़प हो गई। बघेल को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

WhatsApp Image 2022 06 14 at 1.33.57 PM

इस झड़प के बाद CM बघेल को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इससे पहले पुलिस अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणुगोपाल, इमरान प्रतापगढ़ी व अन्य नेताओं को हिरासत में ले चुकी है। राहुल गांधी के ED में पेश होने के मद्देनजर क्षेत्र में धारा 144 लागू की गई है। पुलिस ने किसी को इकट्ठा नहीं होने दे रही है।

मुख्यमंत्री बघेल व अन्य कांग्रेस नेता ED दफ्तर की तरफ आगे बढ़ रहे थे, इसी दौरान दिल्ली पुलिस उन्हें रोक रही थी। जब दिल्ली पुलिस ने नेताओं को आगे नहीं जाने दिया तो सभी धरने में बैठ गए जिसके बाद यह झड़प हुई।

कांग्रेस मुख्यालय जाने वाले रास्ते बंद

राहुल गांधी अपनी बहन एवं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के साथ ED दफ्तर गए। कांग्रेस मुख्यालय के बहार भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पार्टी दफ्तर के अलावा ED दफ्तर के बाहर भी भारी पुलिस बल तैनात है। कांग्रेस मुख्यालय की ओर आने जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। तमाम जगहों पर बेरीकेड भी लगाए गए हैं। साथ ही ट्रकों और बसों की मदद से सड़कें बंद की गई।

ED मुख्यालय तक कांग्रेस विरोध मार्च निकलेगी

ED की कार्रवाई का विरोध करने के लिए कांग्रेस नेताओं ने राजधानी दिल्ली की सड़कों पर ‘राहुल झुकेगा नहीं’ के पोस्टर लगाए हैं। वहीं अन्य पोस्टर में लिखा है, डियर मोदी और शाह, ये राहुल गांधी है झुकेगा नहीं। दरअसल राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड-एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड सौदे संबंधी धन शोधन के मामले में ईडी के समक्ष पेश होना है। ऐसे में कांग्रेस ने फैसला किया कि पार्टी के सभी शीर्ष नेता और सांसद दिल्ली में ED के मुख्यालय तक विरोध मार्च निकालेंगे और सत्याग्रह करेंगे, लेकिन ऐसा करने से उन्हें अब दिल्ली पुलिस ने रोक दिया।