Protest Against GST : मार्केट में ब्लैक आउट, मोमबत्ती जलाकर, मंजीरे और थाली बजाकर विरोध

769

Indore : केंद्र सरकार पहली जनवरी 22 से कपड़े, गारमेंट्स और जूतों पर GST की दर 5% से बढ़ाकर 12% करने का विरोध तेज हो रहा है। इंदौर रिटेल गारमेंट्स व्यापारियों ने आज भी अपनी दुकानों की लाइट बंद कर ब्लैक आउट रखा। व्यापारियों ने मोमबत्ती जलाकर, थाली-मंजीरे बजाकर शासन का ध्यान आकर्षित किया।

Protest Against GST : मार्केट में ब्लैक आउट, मोमबत्ती जलाकर, मंजीरे और थाली बजाकर विरोध

एसोसिएशन ने अनोखे अंदाज में यशोदामाता मंदिर रोड, जबरेश्वर महादेव मंदिर रोड, सुभाष चौक, मूलचंद मार्केट, इमामबाड़ा क्षेत्र के दुकानदारों ने GST बढ़ोतरी वापसी की मांग के नारे लगाए। इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोशियन के अध्यक्ष अक्षय जैन और सचिव महेश गौर ने बताया कि बढाई जा रही GST पूरी तरह इस व्यवसाय के लिए असहनीय होकर 12% का कर भार वहन नहीं हो सकता है। इससे महंगाई अप्रत्याशित रूप से बढ़ जाएगी। आम खरीददार कपड़े की आवश्यकता पर भी कपड़े नहीं लेगा। शासन को वास्तविक तौर पर जमीनी हकीकत समझना जरूरी है। ब्लैक आउट मार्केट अभियान के तीसरे दिन व्यापरी पेट पर कपड़ा और ताला बाँधकर विरोध करेंगे।

शासन ने अगर इस बढ़ी GST को वापस नहीं लिया तो व्यापारी क्रमबद्ध आंदोलन करते रहेंगे। इस अवसर पर राजेश जैन नितिन कस्तूरी अंशुल मांडलिक विशाल सोगानी रूपेश जैन शीतल, गौरव सोना, अभिषेक पिंकी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे। गौरतलब रहे कि इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोशियन ने 2 दिन पूर्व थाली बाजाकर भी विरोध किया था। आगे भी व्यापारी सामूहिक आंदोलन की रणनीति पर बढ़ रहा है।