Protest Against Liquor Shop : नंदबाग में शराब दुकान खोलने का विरोध, पुलिस बल तैनात, दुकान खुली तो बड़े आंदोलन की चेतावनी!

496

Protest Against Liquor Shop : नंदबाग में शराब दुकान खोलने का विरोध, पुलिस बल तैनात, दुकान खुली तो बड़े आंदोलन की चेतावनी!

पार्षद सोनाली धारकर के नेतृत्व में भारी हंगामा, बारिश में भी प्रदर्शनकारी नहीं हटे, पुलिस को ज्ञापन सौंपा!

Indore : बाणगंगा इलाके के नंदबाग में प्रस्तावित शराब दुकान को लेकर स्थानीय रहवासियों का विरोध गुरुवार को और तेज हो गया। वार्ड क्रमांक-16 के सैकड़ों लोग पार्षद सोनाली मुकेश धारकर के नेतृत्व में सड़क पर उतरे और जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि चाहे जो हो जाए, हम हमारे इलाके में शराब की दुकान नहीं खुलने देंगे।

WhatsApp Image 2025 06 19 at 14.48.12

मौके पर भारी पुलिस बल, महिला पुलिसकर्मी और आबकारी अधिकारी तैनात रहे। प्रदर्शन के दौरान रहवासियों ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि यह क्षेत्र निम्न आयवर्ग और सघन आबादी वाला है। यहां अधिकांश पति-पत्नी काम पर जाते हैं। ऐसे में शराब दुकान खुलने से महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर खतरा पैदा हो जाएगा।

पूर्व में बाणगंगा क्षेत्र के ही कुशवाहा नगर में भी चल रही शराब दुकान को भी भारी विरोध के चलते हटाया गया था।

WhatsApp Image 2025 06 19 at 14.48.52

इसकी पुष्टि स्थानीय विधायक व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी की थी। अब यह दुकान नंदबाग में प्रस्तावित है, जिसे लेकर पहले से ही विरोध शुरू हो गया। आज बारिश की बौछारों के बीच भी प्रदर्शनकारियों का जोश कम नहीं हुआ।

पार्षद सोनाली धारकर और अन्य स्थानीय नेता बंटी ठाकुर, यश यादव, अमित झुन्नू दुबे ने थाने की उपनिरीक्षक अभिरुचि कनौजिया को ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि दुकान खुली तो आने वाले दिनों में और बड़ा आंदोलन किया जाएगा, जिसमें स्कूली बच्चे भी शामिल होंगे। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन स्थानीयों का गुस्सा साफ झलक रहा है।