

Protest Against Switching off Mic : शिवाजी जन्मोत्सव में माइक बंद कराने पर लोग धरने पर बैठे, माफ़ी मंगवाई!
तहसीलदार कुणाल राउत को प्रतिमा के सामने माफी मांगना पड़ा, तब मामला शांत हुआ!
Bhopal : यहां एक तहसीलदार को छत्रपति शिवाजी जन्मोत्सव कार्यक्रम में माइक बंद कराना महंगा पड़ गया। कार्यक्रम में साउंड सिस्टम का माइक बंद कराने की बात को लेकर लोग नाराज हो गए। उन्होंने लिंक रोड नंबर-1 पर शिवाजी की प्रतिमा के सामने धरना दे दिया। इसके बाद टीटी नगर तहसीलदार कुणाल राउत के प्रतिमा के सामने ही माफी मांगने के बाद वे हटे।
बीजेपी पार्षद पप्पू विलास घाड़गे ने बताया कि लिंक रोड नंबर-1 स्थित रेडक्रॉस अस्पताल के पास चौराहे पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा है। यहां पिछले 20 साल से हर 19 फरवरी को जन्मोत्सव कार्यक्रम करते हैं। बुधवार को भी कार्यक्रम रखा गया था। इस दौरान तहसीलदार कुणाल राउत आए और साउंड सिस्टम टेंट हटा दिया। इसके विरोध में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने तहसीलदार के खिलाफ नारेबाजी भी की। प्रदर्शन के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज की वेशभूषा में एक युवक को भी शामिल किया गया।
साउंड सिस्टम और टेंट हटाने के बाद मराठा समाज के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया। वे सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। इससे पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया। इधर, तहसीलदार कुणाल भी मौके पर पहुंचे और समाज जनों को समझाइश दी। प्रतिमा के सामने माफी मांगने पर धरना देने वाले हट गए।
इस मामले पर बाद में तहसीलदार ने कहा कि साउंड सिस्टम या कार्यक्रम की अनुमति नहीं थी। मैं सिर्फ साउंड सिस्टम बंद करने को कहा था। समाजजनों को कोई गलतफहमी हो गई। मेरा गलत उद्देश्य नहीं था। उनके कहने पर मैंने शिवाजी महाराज से माफी भी मांग ली।