थांदला में जैन संत के साथ हुई अशोभनीय घटना का विरोध रतलाम में भी

सकल जैन श्रीसंघ रतलाम ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

1627

थांदला में जैन संत के साथ हुई अशोभनीय घटना का विरोध रतलाम में भी

Ratlam : थांदला में जैन संत के साथ हुई अशोभनीय घटना के विरोध में सकल जैन श्री संघ रतलाम के तत्वाधान में समस्त श्री संघ के अध्यक्ष एवं विधायक चेतन कश्यप, पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी एवं समाज के समस्त वरिष्ठजनों द्वारा गृहमंत्री के नाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में समाजजनों द्वारा मांग की गई कि इस तरह से सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

WhatsApp Image 2023 06 05 at 18.41.58 1

ज्ञापन सौंपते समय सकल जैन समाज के अशोक चत्तर, सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष झमक भरगट, प्रकाश मूणत, अशोक जैन लाला, राजेश कोठारी, शांतिलाल भण्डारी, मगन लाल रूनवाल, अशोक चोटाला तथा बड़ी संख्या में सकल जैन समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। ज्ञापन का वाचन सकल जैन श्रीसंघ के अध्यक्ष प्रकाश मूणत ने किया।

क्या था मामला

गत दिनों थांदला में जैन समाज के संत के साथ एक संप्रदाय के युवकों द्वारा दुर्व्यवहार किया गया था। मामले में जैन समाज के साथ अन्य समाजों के प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने उक्त युवकों की गिरफ्तारी की मांग की थी।