महाकाल की सवारी नहीं निकालने देने की धमकी का विरोध रतलाम में भी
Ratlam : मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक युवक की धमकी के बाद बवाल मच गया है। उज्जैन के युवक ने धमकी दी थी कि महाकाल की सवारी निकालकर दिखा दो।इस बात का विरोध रतलाम में भी दिखाई दिया। विरोध स्वरूप हिंदू संगठन रैली निकाली।
रैली का संचालन बजरंग दल के पूर्व विभाग संयोजक रामबाबू शर्मा कर रहे थे। रैली में विरोध स्वरूप नारे लगाए जा रहे थे।
बजरंग दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शाम को घास बाजार चौराहे से एक पुतला बनाकर विरोध रैली निकाली जिसे शहर के मुख्य मार्गों चौमुखी पुल, गणेश देवरी, डालुमोदी बाजार से निकालते हुए घास बाजार पर पुतले को लाया गया और पुतले को जलाते हुए विरोध दर्ज किया गया।
इस अवसर पर रामबाबू शर्मा, गौरव शर्मा, जगदीश पाटीदार, कमलेश ग्वालियरी, बाबू गोसर, आशु टाक, जयदीप गुर्जर, आशीष सोनी, जलज सांखला, भयू मईडा, शुभम चौहान, दीप सिंह, सुमित शर्मा, मुकेश बंजारा, पंडित शिवम शर्मा, पुलकित शर्मा, सचिन बिंजरावत, प्रद्युमन शर्मा, दीपक महाकाल, कृष्णा शर्मा, कुंदन गवली, अक्षय सेन, देवेंद्र सोनगरा, राजेश टाक, नाना कुमावत, अजय यादव, बम दरबार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।