
प्रदर्शनकारियों ने नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी को घर में बंद कर लगाई आग, जलने से हुई मौत,काठमांडू में सबसे बड़े मीडिया हाउस की इमारत में भी आग लगा दी।
भारत सरकार ने नेपाल में भारतीयों के लिए जारी की एडवाइजरी
नेपाल में पूर्व पीएम झालानाथ खनाल की पत्नी राजलक्ष्मी चित्रकार की मौत हो गई है। प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को उनके घर में आग लगा दी थी, जिसमें वह गंभीर रूप से जल गईं। उन्हें तुरंत कीर्तिपुर बर्न अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।छात्रों के भारी दबाव के बाद नेपाल के पीएम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। नेपाली युवाओं ने पीएम प्रचंड और पूर्व पीएम शेर बहादुर देउबा के घर पर हमला करने की कोशिश की है। जेन-ज़ी प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ हिंसक झड़पें हुई थीं, जिसमें कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और 300 से ज्यादा घायल हुए हैं।

नेपाली राष्ट्रपति को सेना ने सुरक्षित निकाला
राजधानी काठमांडू में हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं और सुरक्षा बल हालात को काबू में लाने में नाकाम दिख रहे हैं। देश में हिंसक प्रदर्शनों ने हालात को और बिगाड़ दिया है। देश में जारी हिंसक हिंसक घटनाओं के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पद से इस्तीफा दे दिया। सेना का एक हेलिकॉप्टर उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले गया है।
राजधानी काठमांडू और आसपास के इलाकों में हुई झड़पों और आगजनी में अब तक 22 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 400 से ज्यादा लोग घायल हैं। प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में आग लगा दी और प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल और गृहमंत्री के निजी आवासों पर भी हमला कर तोड़फोड़ और आगजनी की।
काठमांडू में नेपाल के सबसे बड़े मीडिया हाउस की इमारत में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी। कांतिपुर और द काठमांडू पोस्ट के ऑफिस इसी इमारत में स्थित हैं।देखिये विडियो
भारत नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, उड़ानें लौटाई गईं
नेपाल की संसद भवन को सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने घेरा
नेपाल में जारी हिंसा को देखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी किया है-
In view of the developing situation in Nepal, Indian citizens are advised to defer travel there until the situation has stabilised. Indian citizens presently in Nepal are advised to shelter in their current places of residence, avoid going out onto the streets and exercise all… pic.twitter.com/VFC7yCQ2wd
— ANI (@ANI) September 9, 2025
भारतीय दूतावास की बढ़ाई गई सुरक्षा, हेल्पलाइन नंबर जारी
भारी हिंसा और प्रदर्शन को देखते हुए नेपाल में भारतीय दूतावास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को नेपाल के अधिकारियों और काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास द्वारा जारी सुरक्षा सलाह का पालन करने की सलाह दी. विदेश मंत्रालय ने कहा, “किसी भी सहायता की आवश्यकता होने पर, कृपया काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करें: 977 – 980 860 2881; 977 – 981 032 6134.”
#WATCH | Nepal: Protestors set the Parliament building on fire as the protest turned violent in Kathmandu.
The Nepali PM resigned this afternoon amid demonstrations against the Government over alleged corruption. pic.twitter.com/UG50szWE25
— ANI (@ANI) September 9, 2025




