प्रदर्शनकारियों ने नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी को घर में बंद कर लगाई आग, जलने से हुई मौत,काठमांडू में सबसे बड़े मीडिया हाउस की इमारत में भी आग लगा दी।

778

  प्रदर्शनकारियों ने नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी को घर में बंद कर लगाई आग, जलने से हुई मौत,काठमांडू में सबसे बड़े मीडिया हाउस की इमारत में भी आग लगा दी।

        भारत सरकार ने नेपाल में भारतीयों के लिए जारी की एडवाइजरी

नेपाल में पूर्व पीएम झालानाथ खनाल की पत्नी राजलक्ष्मी चित्रकार की मौत हो गई है। प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को उनके घर में आग लगा दी थी, जिसमें वह गंभीर रूप से जल गईं। उन्हें तुरंत कीर्तिपुर बर्न अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।छात्रों के भारी दबाव के बाद नेपाल के पीएम ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। नेपाली युवाओं ने पीएम प्रचंड और पूर्व पीएम शेर बहादुर देउबा के घर पर हमला करने की कोशिश की है। जेन-ज़ी प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ हिंसक झड़पें हुई थीं, जिसमें कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और 300 से ज्यादा घायल हुए हैं।

unnamed 98 1757424904
पूर्व पीएम झालानाथ खनाल की पत्नी राजलक्ष्मी चित्रकार

नेपाली राष्‍ट्रपति को सेना ने सुरक्षित निकाला

नेपाल में भारी हिंसा के बीच राष्‍ट्रपति राम चंद्र पौडयाल को नेपाली सेना ने सुरक्षित निकाल लिया है। नेपाल के राष्‍ट्रपति को शिवपुरी ले जाया गया है जहां सेना का ट्रेनिंग सेंटर है। इससे पहले नेपाली सेना ने केपी ओली को भी हेलिकॉप्‍टर से निकाला था। नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने राष्‍ट्रपति और पीएम ओली के घर को जला दिया था। अब तक इस प्रदर्शन में 22 लोग मारे गए हैं।

राजधानी काठमांडू में हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं और सुरक्षा बल हालात को काबू में लाने में नाकाम दिख रहे हैं। देश में हिंसक प्रदर्शनों ने हालात को और बिगाड़ दिया है। देश में जारी हिंसक हिंसक घटनाओं के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पद से इस्तीफा दे दिया। सेना का एक हेलिकॉप्टर उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले गया है।

राजधानी काठमांडू और आसपास के इलाकों में हुई झड़पों और आगजनी में अब तक 22 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 400 से ज्यादा लोग घायल हैं। प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में आग लगा दी और प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल और गृहमंत्री के निजी आवासों पर भी हमला कर तोड़फोड़ और आगजनी की।

काठमांडू में नेपाल के सबसे बड़े मीडिया हाउस की इमारत में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी। कांतिपुर और द काठमांडू पोस्ट के ऑफिस इसी इमारत में स्थित हैं।देखिये विडियो

भारत नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, उड़ानें लौटाई गईं
नेपाल में पीएम केपी शर्मा ओली के इस्‍तीफे के बाद भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल सीमा पर अलर्ट घोषित किया गया है। इस बीच भारत से नेपाल जाने वाली उड़ानों को अब लखनऊ के लिए डायवर्ट किया गया है। काठमांडू एयरपोर्ट पर हवाई सेवा को रोक दिया गया है। सेना ओली को हेलिकॉप्‍टर से किसी सुरक्षित स्‍थान पर ले गई है।
नेपाल की संसद भवन को सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने घेरा
नेपाल की संसद को सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने घर लिया है। कई प्रदर्शनकारियों के हाथों में हथियार देखे गये हैं। वहीं देश के वित्त मंत्री की भीड़ ने बुरी तरह से पिटाई की है। नेपाल की कांग्रेस पार्टी के दफ्तर को जला दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक भीड़ ने सेना के जवानों से हथियार छीन लिए हैं और संसद भवन के अंदर घुस आए हैं।

 नेपाल में जारी हिंसा को देखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी किया है-

बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘नेपाल में बदल रहे हालात को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे स्थिति सामान्य होने तक नेपाल की यात्रा स्थगित कर दें. नेपाल में मौजूद भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने-अपने निवास स्थानों पर ही रहें, सड़कों पर निकलने से बचें और पूरी सावधानी बरतें.”

भारतीय दूतावास की बढ़ाई गई सुरक्षा, हेल्पलाइन नंबर जारी

भारी हिंसा और प्रदर्शन को देखते हुए नेपाल में भारतीय दूतावास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को नेपाल के अधिकारियों और काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास द्वारा जारी सुरक्षा सलाह का पालन करने की सलाह दी. विदेश मंत्रालय ने कहा, “किसी भी सहायता की आवश्यकता होने पर, कृपया काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करें: 977 – 980 860 2881; 977 – 981 032 6134.”