Proud Achievement: हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार एक विधानसभा चुनाव की पूरी कमान महिलाओं के हाथों में

आब्जर्वर भी महिला IAS अधिकारी विमला आर और उनकी लायजनिंग अधिकारी भी महिला है

824

Proud Achievement: हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार एक विधानसभा चुनाव की पूरी कमान महिलाओं के हाथों में

रायपुर: छत्तीसगढ़ की रायपुर उत्तर विधानसभा में शुक्रवार 17 नवंबर को होने जा रहा मतदान निर्वाचन के इतिहास में एक दुर्लभ अविस्मरणीय और बेहद गौरवपूर्ण उपलब्धि जोड़ जाएगा। आजाद भारत में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि पूरे विधानसभा में निर्वाचन का भार संभालने वाली महिलाएं ही हैं।छत्तीसगढ़ विधानसभा सदस्यों के निर्वाचन के लिए दूसरे और अंतिम चरण का मतदान आज 17 नवंबर को हो रहा है ।

IMG 20231117 WA0002

रायपुर के ज़िला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने बताया कि छत्तीसगढ़ की रायपुर उत्तर विधानसभा में 201 मतदान केंद्र हैं और सभी संगवारी बूथ हैं। यहां पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान अधिकारी तक सभी महिलाएं ही हैं। इस महती कार्य के लिए प्रत्यक्ष रूप से 804 महिलाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है और लगभग 200 महिलाएं रिजर्व रखी गई हैं।

IMG 20231117 WA0004

इस विधानसभा की आब्जर्वर भी एक महिला IAS अधिकारी श्रीमती विमला आर हैं उनकी लायजनिंग अधिकारी भी महिला ही हैं। अधिकांश बूथों में सुरक्षा की जिम्मेदारी भी महिलाओं के ही जिम्मे हैं। उल्लेखनीय यह भी है कि छत्तीसगढ़ में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भी IAS आफिसर रीना बाबा साहब कंगाले ही हैं।।

 

ज़िला कलेक्टर ने जिले के सभी मतदाताओं से विधानसभा निर्वाचन में अपना-अपना वोट अनिवार्यतः डालने की अपील की है।

IMG 20231117 WA0003

रायपुर जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 18 लाख 84 हजार 926 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। सबसे अधिक रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 49 हजार 316 मतदाता है। IMG 20231117 WA0001

 

*कुल 123 प्रत्याशी आजमाएंगे अपनी किस्मत*

 

रायपुर जिले के सातों विधासभाओं में कुल 123 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाएंगे। सर्वाधिक 26 प्रत्याशी रायपुर पश्चिम विधानसभा में है। धरसीवां एवं रायपुर ग्रामीण विधानसभा में 18-18, रायपुर उत्तर में 14, रायपुर दक्षिण में 23, आरंग में 11 और अभनपुर विधानसभा में 13 प्रत्याशी निर्वाचन मैदान में है।

—-