Proud Moments for Mandsaur: मंदसौर के 2 युवा UPSC में सिलेक्ट, एक की रैंक AIR 28

493

Proud Moments for Mandsaur: मंदसौर के 2 युवा UPSC में सिलेक्ट, एक की रैंक AIR 28

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर: Proud Moments for Mandsaur: मंदसौर के 2 युवाओं ने देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षा UPSC में सिलेक्ट होकर मंदसौर का नाम रोशन किया है। इनमें एक की रैंक तो काफी आगे यानी AIR 28 है।

संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा 2024 के परिणाम आज घोषित हुए।देशभर के 1009 चयनित युवाओं की सूची में मंदसौर जिले के गरोठ के श्री ऋषभ पिता मनोज चौधरी को AIR 28 और मंदसौर के जनता कॉलोनी निवासी श्री युगांश पिता नरेंद्र कमल भटनागर को AIR 307 रैंक मिली।

जिले की दो युवा प्रतिभाओ का चयन जिले वासियों को गौरवान्वित करने वाला है।

प्रतिभाशाली युवाओं ने अपनी मेधा शक्ति से इस चयन परीक्षा में चयनित होकर अपने परिवार और जिले का नाम रोशन किया है। दोनों को बधाई देते हुए मीडियावाला उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।