PS Annoyed: पंचायतों में अधूरे काम अब फोर्सली बंद कराए जाएंगे, दौरे नहीं करने वाले अफसरों से नाराज PS

1017
राज्य शासन लोगो

PS Annoyed: पंचायतों में अधूरे काम अब फोर्सली बंद कराए जाएंगे

भोपाल: प्रदेश की पंचायतों में चल रहे ऐसे सभी काम फोर्सली बंद कराए जाएंगे जो पहले के वर्षो के है और बिना किसी कारण के उनमें ज्यादा समय लग रहा है। वहीं विभाग में पदस्थ मैदानी अफसरों को अब दौरे और निरीक्षण नहीं करना भारी पड़ेगा। विभाग के प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव ने ऐसे सभी अफसरों को फटकार लगाते हुए अनिवार्य रुप से दौरे और निरीक्षण करने के निर्देश दिए है।

PS Annoyed

प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव ने हाल ही में प्रदेश की विभिन्न पंचायतों के दौरे किए थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि हर पंचायत में पचास से दो सौ निर्माण कार्य अधूरे पड़े है। इनमें से कई काम पूर्व के वर्षो के है और ये अभी तक न तो पूर्ण किये गए और न ही बंद किए गए। इन्हें लगातार प्रगतिरत बताया जा रहा है।

इससे विभाग के लंबित कामों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अधिकारी कई कामों को जबरिया लंबा खीचते है और आधे-अधूरे काम पड़े रहने से ना तो उनका औचित्य पूरा हो पा रहा है और साथ ही उनकी निर्माण लागत भी बढ़ रही है।

प्रमुख सचिव ने सभी मैदानी अफसरों को निर्देशित किया है कि अगली वीडियो कांफ्रेसिंग के पहले ये सभी काम पूर्ण करवाए। अनावश्यक रुप से लंबित रहने पर इन कामों को फोर्सली बंद कराया जाए। अगली वीसी में उन्होंने सभी अफसरों से पूर्ण और अपूर्ण कामों का ब्यौरा लेकर मौजूद रहने को कहा है।

PS Annoyed

प्रमुख सचिव ने मैदानी अमले को निर्देशित किया है कि निर्मित तालाबों, जलसंरचनाओं के प्राक्कलन, डिजाईन , ड्राईग और सर्वे नियमानुसार हो, अनियमितता पाए जाने पर संपूर्ण जिम्मेदारी सीईओ जिला पंचायत की निश्चित की जाएगी।

Also Read: Politico Web : राजनीति में ‘मुन्ना भाई’ तो बहुत हैं पर ‘मुन्ना भैया’ एक ही हैं 

विभाग के योजना प्रमुखों ने प्रमुख सचिव को रिपोर्ट दी है कि जिले में विकास कार्यो के निरीक्षण के दौरान पाया गया है कि योजनाओं में संलग्न अधिकांश अधिकारी, परियोजना अधिकारी, कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री, उपयंत्रियों द्वारा निर्माण कार्य स्थलों का प्रभावी निरीक्षण और भ्रमण नहीं किया जा रहा है।

इसके चलते विभाग के कामों में शासकीय धनराशि और उपयोगी संरचनाओं का उपयोग सही तरीके से नहीं हो रहा है। इससे अपेक्षित परिणाम नहीं प्राप्त हो पा रहे हैं।

PS Annoyed

सभी सीईओ जिला पंचायत, जनपद पंचायत और योजनाओं से जुड़े अधिकारी एवं सभी तकनीकी अधिकारियों के द्वारा यह सुनिश्चित कराने को कहा गया है कि कार्य स्थल और प्रस्तावित कार्य स्थलों को समय से व नियमित रुप से निरीक्षण और दौरा करे।

Also Read: Congress MLA’s Son Karan Arrested : 6 महीने बाद पकड़ाया 25 हज़ार का इनामी दुष्कर्मी 

समूह में अलग-अलग पंचायतों में दौरा करते हुए अच्छे कार्य स्थल चयन हेतु ग्रामवासियों से भी चर्चा करें। अगली वीसी मे निरीक्षण के संबंध में भी प्रमुख सचिव चर्चा करेंगे। वीसी में दौरे निरीक्षण के लिए लोकेशन, स्ट्रेक्चर, डिजाईन और कार्य दक्षता के संबंध में जानकारी दी गई।