देशभर के IAS तेलंगाना से सीखेंगे E-Governance, गुजरात सिखाएगा सायबर अपराधों से निपटना

1037

 

देशभर के IAS तेलंगाना से सीखेंगे E-Governance

भोपाल: कोरोना महामारी के कारण बंद हुआ IAS अफसरों का ऑफलाईन प्रशिक्षण अगले माह से फिर शुरु होंने जा रहा है। देशभर के आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अफसरों के लिए इस बार 27 विषयों में शॉर्टटर्म ऑफलाइन फिजिकल प्रशिक्षण दिया जाएगा।

तेलंगाना E-Governance के गुर बताएगा तो साइबर अपराधों से निपटने के लिए गुजरात अफसरों को तैयार करेगा। आंध्रप्रदेश शासन में मानवीय मूल्य और सार्वजनिक नीति के गुर सिखाएगा।

केन्द्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अफसरों, केन्द्रीय स्टाफिंग स्कीम के तहत काम कर रहे अधिकारियों और केन्द्रीय सचिवालय सेवा, केन्द्रीय सचिवालय आशुलिपिक सेवाके अधिकारियों को इस बार ऑफलाईन प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है।

E-Governance

ऑनलाईन सेवाकालीन प्रशिक्षण तीन से पांच दिन का होगा और ऑफलाईन फिजिकल सेवाकालीन प्रशिक्षण एक सप्ताह के होंगे। जिन अफसरों ने चार वर्ष की सेवाएं पूरी कर ली है वे इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में शामिल हो सकेंगे।

इसके लिए अधिकारियों को डीओपीटए के प्रशिक्षण विभाग को उनके लिए उपयोगी प्रशिक्षण लेने पहले से सहमति देना होगा।

सभी अधिकारियों से कहा गया है कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम चुने जो उनके वर्तमान कामों के साथ साथ भविष्य में उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यो के लिए भी प्रासंगिक हो। ये प्रशिक्षण आठ नवंबर से शुरु हो रहे है और मार्च 22 तक चलेंगे।

व्यक्तिगत उत्कृष्टता के लिए क्षमता निर्माण और पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन सीखेंगे अफसर-वर्ष 21-2ं2 के दौरान जो सेवाकालीन ऑफलाईन प्रशिक्षपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे उनमें हैदराबाद का नालसर विधि विश्वविद्यालय वित्तीय नियमावली, मुद्दे और चुनौतियों का प्रशिक्षण देगा। तेलंगाना का डॉ एमसीआर मानव संसाधन विकास संस्थान अफसरों को ई-गवर्नेंस के गुर सिखाएगा।

Law and Constitution ! कानून और संविधान: यही है मूल कर्तव्यों के पालन का सबसे सही समय!

E-Governance

साइबर अपराध और इलेक्ट्रानिक साक्ष्य में घटना, चुनौतियां और कानूनी प्रतिक्रिया का प्रशिक्षण गुजरात राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय गांधीनगर बताएगा। भारत में सार्वजनिक नीति प्रक्रिया भारतीय लोक प्रशासन संस्थान दिल्ली बताएगा।

भूमि अधिग्रहण एवं पुर्नवास अधिनियम में उचित मुआवजा और पारदर्शिता के अधिकार के तहत पुनर्वास के संदर्भ में समाजिक प्रभाव का आंकलन करना टीईआरआई उर्जा एवं संसाधन संस्थान नई दिल्ली बताएगा।

फरीदाबाद हरियाणा का अरुण जेटली वित्तीय प्रबंधन संस्थान इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग और कृत्रिम बुद्धिमता और शासन प्रणाली विश्लेषण विद्या सिखाएगा। सत्यसाई केन्द्रीय ट्रस्ट आंध्रप्रदेश शासन में मानवीन मूल्य और सार्वजनिक नीति के गुर सिखाएगा।

प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन के माध्यम से जलवायु परिवर्तन अनुकूलन भारतीय वन्यजीव संस्थान उत्तराखंड बताएगा। आर्ट ऑफ लिविंग बेंगलुरु व्यक्तिगत उत्कृष्टता के लिए क्षमता निर्माण सिखाएगा। ईशा योग केन्द्र कोयंबटूर इनर इंजीनियरिंग लीडरशिप का प्रशिक्षण देगा।

e governance

मुंबई का टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान सामाजिक नीति और शासन प्रणाली सिखाएगा। पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन जयपुर का आईसीईडी संस्थान सिखाएगा।

चेन्नई का नानी पालखीवाला मध्यस्थता केन्द्र विवाद समाधान का सिद्धांत और अभ्यास सिखाएगा। भारतीय प्रबंध संस्थान विशाखा पट्टनम महिला प्रशासकों के लिए उन्नत नेतृत्व कार्यक्रम का प्रशिक्षण देगा।

क्षमता आधारित एचआर प्रबंधन तेलंगाना बताएगा। भविष्य के शहर स्मार्ट और रेजीलिएंट कैसे बने यह हुडको मानव बस्ती प्रबंध संस्थान नई दिल्ली बताएगा| कौशलम कार्य में उत्कृष्टता के गुर हार्टफुलनेस तेलंगाना अफसरों को सिखाएगा।