PS To Governor: IAS राखी बनी गवर्नर की PS

577
IAS Officer's Transfer In MP

PS To Governor: IAS राखी बनी गवर्नर की PS

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा की 1997 बैच की पंजाब कैडर की अधिकारी राखी गुप्ता भंडारी पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित की प्रमुख सचिव नियुक्त की गई है। वे पंजाब कैडर के 1994 बैच के अधिकारी बाला मुरूगन के स्थान पर पदस्थ की गई है जिनकी अभी पदस्थापना नहीं की गई है।
राखी गुप्ता भंडारी वर्तमान में पंजाब सरकार के नई दिल्ली स्थित कार्यालय में प्रिंसिपल रेजिडेंट कमिश्नर हैं।