PS To Home Minister: 2008 बैच के IAS अधिकारी बने अमित शाह के PS

739

PS To Home Minister: 2008 बैच के IAS अधिकारी बने अमित शाह के PS

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा के छत्तीसगढ़ कैडर के 2008 बैच के IAS अधिकारी नीरज कुमार बांसोड केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह के प्राइवेट सेक्रेट्री(PS) नियुक्त किए गए हैं । वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर 29 अगस्त 2027 तक सहकारिता विभाग में डायरेक्टर स्तर के पद पर पदस्थ रहेंगे।
इस संबंध में अप्वाइंटमेंट कमिटी आफ केबिनेट ने द्वारा इस पदस्थापना का अनुमोदन करने के बाद डीओपीटी द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।