पुलिस द्वारा जनशिकायत शिशिर आयोजित – पुलिस अधीक्षक एवं थाना क्षेत्रों ने 47 सीएम हेल्पलाइन मामलों का निराकरण किया

30 जनता शिकायतें सुनकर संबंधित थाने को त्वरित कार्यवाही के निर्देश

391

पुलिस द्वारा जनशिकायत शिशिर आयोजित – पुलिस अधीक्षक एवं थाना क्षेत्रों ने 47 सीएम हेल्पलाइन मामलों का निराकरण किया

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । जिला पुलिस कंट्रोल रूम मंदसौर पर समस्त थानों में लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायत निवारण हेतु जनशिकायत निवारण महाशिविर मंगलवार को किया गया ।

पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतमसिंह सोलंकी, जिले के राजपत्रित अधिकारियों एवं थानों के थाना प्रभारी अन्य अधिकारियों द्वारा स्वयं आमजन की सीएम हेल्पलाइन एवं जन शिकायते सुनी जाकर किया गया विधिसंगत एवं त्वरित निराकरण। जनशिकायत निवारण महाशिविर के माध्यम से सीएम हेल्पलाइन एवं अन्य आमजन की शिकायतों का त्वरित एवं विधिसंगत निराकरण करना है उद्देश्य।

पुलिस कंट्रोल रूम के अनुसार जनशिकायत निवारण महाशिविर में 50 आवेदकों की सीएम हेल्पलाइन शिकायतों को सुना गया जिनमें से 47 सीएम हेल्पलाइन शिकायतो का शिविर में ही संतुष्टीकरण निराकरण करवाया गया।

IMG 20250506 WA0094

पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने स्वयं उपस्थित रहकर समस्याओं को सुना और निराकरण कराया ।

इसके अतिरिक्त 30 जन शिकायतो में कार्यवाही हेतु जिले के सम्बन्धित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अभिषेक आनंद ने बताया कि जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को आमजन की शिकायतों के त्वरित एवं विधिसंगत निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अभिषेक आनंद के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमती हेमलता कुरील व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री गौतम सोलंकी के मार्गदर्शन में मंगलवार दिनांक 06.05.25 को मंदसौर जिले के सभी थानों की जनशिकायत एवं सीएम हेल्पलाइन की शिकायतो का त्वरित एवं विधिसंगत निराकरण करने के उद्देश्य से *जनशिकायत निवारण महाशिविर* का आयोजन जिला पुलिस कंट्रोल रूम मंदसौर पर किया गया। *जनशिकायत निवारण महाशिविर* का उद्देश्य आमजन एवं सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों का त्वरित एवं विधि संगत निराकरण करना है।

*जनशिकायत निवारण महाशिविर* में स्वयं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ अनुभाग श्रीमती हेमलता कुरील एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री गौतम सोलंकी के अतिरिक्त जिले के समस्त अनुभागों के अनुभाग अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारी द्वारा स्वयं आमजन को शिकायतों का निराकरण किया गया।

 *जनशिकायत निवारण महाशिविर* 

में 50 आवेदकों की सीएम हेल्पलाइन शिकायतों को सुना गया जिनमें से 47 सीएम हेल्पलाइन शिकायतो का शिविर में निराकरण किया गया एवं इसके अतिरिक्त 30 जनता शिकायतों को समक्ष में सुनी जाकर शिकायत में तत्काल विधिसंगत कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित थाना/चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया।

नगर पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह सिटी कोतवाली निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ निरीक्षक संदीप मंगोलिया निरीक्षक वरुण तिवारी सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने थानों के मामले निराकरण कराए ।

शिकायत कर्ता एवं अन्य पक्ष के लोग भी उपस्थित रहे ।