Public Peace and Security : रतलाम जिले के 42 गुंडे जिलाबदर, 136 गुंडे- बदमाशों पर जिलाबदर की कार्रवाई के प्रतिवेदन प्रस्तुत!

जानिए कौन-कौन से थाना क्षेत्र में कितने गुंडे सूचि में!

356
Expel out of District: छः गुण्डे जिलाबदर, अब पांच जिलों में नहीं कर सकेंगे प्रवेश

Public Peace and Security : रतलाम जिले के 42 गुंडे जिलाबदर, 136 गुंडे- बदमाशों पर जिलाबदर की कार्रवाई के प्रतिवेदन प्रस्तुत!

Ratlam : लोक शांति एवं सुरक्षा को लेकर रतलाम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वर्ष 2025 में 136 आपराधिक प्रवृत्ति के गुंडे-बदमाशों के विरुद्ध जिलाबदर प्रतिवेदन प्रस्तुत किए हैं यह कार्रवाई जिले में लोक शांति बनाए रखने, आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने, हिंसक घटनाओं को हतोत्साहित करने एवं आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से SP अमित कुमार द्वारा निरंतर कठोर एवं प्रभावी कार्यवाहीं की जा रही हैं।

इसी क्रम में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त, आदतन अपराधी एवं विभिन्न आपराधिक प्रवृत्ति के असामाजिक तत्वों के विरुद्ध मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत समय-समय पर जिला दंडाधिकारी के समक्ष जिलाबदर प्रतिवेदन प्रस्तुत किए गए।

 

थाना क्षेत्रवार प्रस्तुत जिलाबदर प्रतिवेदन (वर्ष 2025)

वर्ष 2025 में कुल 136 आपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशों को जिलाबदर करने हेतु प्रतिवेदन जिला दंडाधिकारी को प्रेषित किए गए है। जिनका थाना क्षेत्रवार विवरण इस प्रकार हैं!

थाना माणकचौक- 17

थाना स्टेशन रोड- 02

थाना आईए- 15

थाना डीडी नगर-13

थाना बिलपांक- 02

थाना नामली-02

थाना शिवगढ़-01

थाना जावरा शहर-10

थाना आईए जावरा-18

थाना कालूखेड़ा-02

थाना बड़ावदा-05

थाना रिंगनोद-01

थाना पिपलौदा-08

थाना आलोट-10

थाना ताल-12

थाना बरखेड़ा कला-10

थाना सैलाना-01

थाना सरवन-01

थाना रावटी-02

थाना बाजना-04

कुल-136 बदमाश!

 

वर्ष 2025 में

42 बदमाशों को जिलाबदर किया गया है, इनमें से 86 बदमाशों को प्रति सप्ताह संबंधित थानों में हाजिरी लगाने के आदेश जारी किए गए हैं।

उक्त कार्यवाही से जिले में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

क्या कहते हैं अधिकारी!

रतलाम पुलिस द्वारा आपराधिक प्रवृत्ति के आदतन अपराधियों, असामाजिक तत्वों एवं कानून-व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध सख्त, निरंतर एवं प्रभावी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। किसी भी स्थिति में अपराध एवं अपराधियों के प्रति कोई नरमी नहीं बरती जाएंगी!

एसपी अमित कुमार!