Public Will Choose Mayor : MP में प्रत्यक्ष प्रणाली से होंगे मेयर के चुनाव, राज्यपाल ने दी सरकार के अध्यादेश को मंजूरी

1568

Public Will Choose Mayor : MP में प्रत्यक्ष प्रणाली से होंगे मेयर के चुनाव, राज्यपाल ने दी सरकार के अध्यादेश को मंजूरी

नगर पालिका और नगर परिषद अध्यक्ष पार्षद चुनेंगे!

Bhopal : लम्बे असमंजस के बाद अब यह तय हो गया है कि मध्य प्रदेश में महापौर का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से होगा यानी अब जनता सीधे मेयर का चुनाव करेगी।
इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा राज भवन को भेजे गए अध्यादेश को आज राज्यपाल ने मंजूरी प्रदान कर दी है।
नगर पालिका और नगर परिषद अध्यक्ष का चुनाव पहले के समान अप्रत्यक्ष प्रणाली से होगा। यानी महापौर को सीधे जनता चुनेगी और नगर पालिका और नगर परिषद अध्यक्ष का चुनाव पार्षद करेंगे।

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह राजभवन में राज्यपाल मांगू भाई पटेल से मुलाकात की थी। माना जा रहा है इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से संशोधित भेजे गए अध्यादेश के बारे में भी चर्चा की होगी। इसी के बाद उक्त अध्यादेश राज्यपाल द्वारा मंजूरी के बाद वापस सरकार को भेज दिया गया है।
अब इस अध्यादेश का गजट नोटिफिकेशन होगा और इसे निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा।